Loading...

'तेलुगु तेजम पुरस्कार' से डॉ. सैयद समीना परवीन और डॉ. शेख चंदपाशा सम्मानित


नागपुर/राजमुंदरी। तेलंगाना राज्य के राजमुंदरी में 25 सितम्बर को रोटरी क्लब द्वारा 'तेलुगु तेजम पुरस्कार' वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवियत्री एवं शिक्षिका डॉ. सैयद समीना परवीन और प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. शेख चंदपाशा को प्रमुख अतिथियों के हस्ते 'तेलुगु तेजम पुरस्कार' पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रसिद्ध कवियत्री एवं शिक्षिका डॉ. सैयद समीना परवीन को उनके अनेक काव्य रचनाओं तथा शैक्षणिक उपक्रमों के लिए इन्हें अब तक अनेक संस्थाओं ने पुरस्कारों से नवाजा है। 

सरकारी स्कूल में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. सैयद परवीन ने आज तक हजारों काव्य रचनाएं लिखी है साथ ही इनकी अनेक पुस्तकों का विमोचन भी हुआ है, इसके अलावा इन्होंने कई नाट्य तथा तेलुगू फिल्म में अभिनय भी किया है।

प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. शेख चंदपाशा की विशेष समाज सेवा के लिए अब तक अनेक संस्थाओं ने इन्हें सम्मानित किया है। इनकी सेवाओं में प्रमुख रूप से खाड़ी देशों के लगभग 800 शवो को भारत लाने के लिए मदत करने के उपक्रमों में विशेष योगदान पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।

रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम में मानवतावादी सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथियों के हाथों चिगुरु मल्ला श्रीनिवास उत्तरी अमेरिका की साहित्यिक सोसायटी, सभी तेलुगु लोग ताना समन्वयक श्री पिल्लम गोला, श्री लक्ष्मी व आंध्र प्रदेश राज्य दृश्य कला अकादमी के अध्यक्ष, काठी मंडा प्रताप प्रसिद्ध कवि गिदुगु वेंकटेश्वर राव और अन्य अतिथि के हस्ते तेलुगु तेजम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
समाचार 8970834304514731972
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list