नागपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न
कलमना में हुआ किसान सम्मेलन
नागपुर। नागपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति की
२०२१-२२ की वार्षिक सर्वसाधारण सभा व किसान सम्मेलन का आयोजन पं. जवाहरलाल नेहरू मार्केट यार्ड, कलमना में किया गया। अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुनील केदार ने की।
इस अवसर पर केदार ने सम्मेलन में उपस्थित
नागपुर तहसील के ग्राम पंचायत सरपंच, सदस्य और तहसील के सभी सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष वसदस्यों का मार्गदर्शन किया।
सुनील केदार कहा कि आधुनिक पद्धति से खेती करनी चाहिए। बाजार समिति द्वारा तहसील के किसानों के हित में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर नागपुर जिला परिषद की अध्यक्ष
रश्मि बर्वे, उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, तापेश्वर वैद्य
सभापति शिक्षण, नेमावली माटे,
सभापति समाज कल्याण, उज्ज्वला बोढारे सभापति महिला व बाल कल्याण, रमेश जोध अध्यक्ष कृ. औ. संघ हुकुमचंद आमधरे, संचालक कृ.उ.बा.स. मुंबई, कुंदा राऊत सदस्य, दुधाराम सव्वालाखे,
सदस्य दिनेश ढोले, सौ. वृंदा नागपुरे, सदस्य जि.प. नागपुर, सुनील रावत, प्रताप मोटवानी, सचिव दि होलसेल ग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन, महेश बांते, अध्यक्ष मिर्ची बाजार एसोसिएशन,
अहमदभाई शेख सभापति ने आर्थिक वर्ष की रिपोर्ट रखी। बाजार समिति की जानकारी देकर आभार प्रदर्शन प्रकाश नागपुरे उपसभापति ने किया। सभी संचालक, आडतिया, व्यापारी, हमाल मापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।