इनर व्हील क्लब सदस्यों ने जाना थैलेसेमिया मरीजों का हाल
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_40.html
नागपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ नागपुर ईस्ट की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन गिरीशा ठाकरे ने सदस्यों के साथ थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों एवं उनके माता पिता से भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि यह एक आनुवंशिक बीमारी है जो कि अगर लड़का एवं लड़की थैलीसीमिया माइनर है और शादी करते तो उनके बच्चों में यह बीमारी होती है इसलिए लड़का एवं लड़की के शादी पूर्व थैलीसीमिया माइनर की जाँच अवश्य करवानी चाहिए।
क्योंकि ईस बीमारी से पीड़ित बच्चों को हर 15 - 20 दिनों में खून चढ़ाना पड़ता है, क्योंकि उनके शरीर में खून का निर्माण नहीं होता है।
इनर व्हील की सदस्यों नीलमा मालानी, सुषमा मालानी, लक्ष्मी वाधवानी, मधु गोपवानी, वंदना शर्मा, दीप्ति देवानी, सरिता बख्शी, स्वाति रूपचन्दानी, सुनीता रेकी, मीरा खुल्लर, ज्योति बगारिया, कल्पना शर्मा द्वारा फ़िल्टर दिया गया। बच्चों को भेंट स्वरूप उपहार दिया गया।
इस मौके पर इनर व्हील क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन मीना कुलकर्णी, डिस्ट्रिक्ट एडिटर मनीषा चौधरी, अध्यक्ष जया खत्री, सेक्रेटरी निशा दुआ, आईपीपी उज्ज्वला मोहता, पीपी वंदना शर्मा, रश्मी कौरानी, लीना रुघवानी, प्रतिभा आसुदानी, विद्या नायडु, अंजली जैशी, संगीता रुघवानी की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष जया खत्री ने सभी से थैलीसीमिया एवं सिकल सेल के बारे में जागरूक रहने की अपील की एवं कहा कि शादी से पूर्व आप भले कुंडली ना मिलाए परंतु थैलीसीमिया माइनर की जाँच ज़रूर करवाए और साथ ही सबका आभार भी व्यक्त किया।