'लता की सुमने' द्वारा स्वर सुमनांजलि
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_344.html
नागपुर। रोडे श्री म्यूजिकल स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत 'लता की सुमने' इस संगीत कार्यक्रम में गान कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को उन्ही कें गीतों द्वारा गायको ने स्वर सुमनांजलि समर्पित की। इस इवेंट को यूट्यूब पर लाइव पेश किया गया, जिसका सीधा प्रसारण दिलीप जेसवानी ने किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना रोमा रोडे ने की थी जबकि इसका मंच संचालन श्रुति शिरोले ने किया। इसमें मुख्य अतिथि मायाताई हाडे और विशिष्ट अतिथि वंदना कडू थीं। अतिथि गायिका अरुंधति रंभाड़ और अनघा बल्लाल विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर वैशाली काले, हर्षा चौधरी, वैशाली बिते, मंदा उमाठे, अनिता ठेंगरे, मालती चोपड़े, माधवी लबदी, कीर्ति लबदी, दिव्यांनी घोड़े, वृंदाताई ठाकरे, वैशाली इंगले ने लता मंगेशकर के विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। इसमें ऐ मालिक तेरे बंदे हम, कभी कभी मेरे दिल में नैनो में बदरा छाये, चंदन सा बदन, ओ सजना बरखा बहार आयी, आजार रे परदेसी, तुने ओ रंगीले आदि गाने शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन मोहब्बत की झूठी कहानी पे गीत के साथ हुआ। आयोजक श्रीकांत रोडे थे जबकि सह-आयोजक संजय कुलकर्णी, सहायक सह-आयोजक सतीश बल्लाल, प्रबंधक मनीष कीर्तनिया ने भी कार्यक्रम की सफलता में मदद की।