Loading...

मंजीत मतानी का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार



235 वर्ष पुराने हड़पकाया गणपति की आरती कर पूजा अर्चना की 

नागपुर। उपराजधानी नागपुर में 235 साल पुराने हड़पकाया 16 भुजाओं वाले भोसले कालीन गणपति जो कि पूरे देश में प्रख्यात है ऐसे गणपति की आरती पूजा प्रख्यात समाजसेविका, श्रीमती मंजीत कौर मतानी ने की। 

राजे मुधोजी भोसले वाड़े में ऐतिहासिक कालीन 16 भुजाओं वाले हड़पकाया गणपति के दर्शन और आरती से श्रीमती मतानी ने बताया कि एक अदभुत आध्यात्मिक अनुभूति का अहसास हुआ, ऐसा प्रतीत हुआ साक्षात गणपति भगवान ने दर्शन देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ट्रस्टी द्वारा मंजीत मतानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। 

आरती पूजा अर्चना समारोह में अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी के साथ साथ राजे मुधोजी भोंसले, रेखा ओला आईपीएस ऑफिसर, नुरुल हसन आईपीएस डीसीपी नागपुर, गजानन राजमाने डीसीपी नागपुर, मकनेकर जी ग्रामीण पुलिस एडिशनल एसपी उपस्थित होकर सहभाग किया, भारी संख्या में श्रद्धालुगण भाई बहिने उपस्थित थी। श्रीमती मंजीत मतानी ने भोसले परिवार का इस सम्मान के लिए आभार माना।
समाचार 6781261209061602153
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list