Loading...

नाम गुम जाएगा.. चेहरा ये बदल जाएगा..


ज्येष्ठ मित्र मंडल ने किया सदाबहार नग्मों का रंगारंग आयोजन

नागपुर। नगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से मातेश्वरी भवन में सदाबहार नग्मों कराओके स्पेशल कार्यक्रम का यादगार आयोजन किया गया. 

सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने प्रस्तावना रखते हुए सभी कलाकारों को मंच पर आमंत्रित कर उनका स्वागत किया. 

इस कार्यक्रम का मंच संचालन मंडल की महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने किया. प्रसिद्ध उद्घोषक आनंदराज आनंद ने अपनी अनूठी शैली से संचालन कर उपस्थितों का मन मोह लिया. 

सदस्य कलाकारों में सी ए महेश लालवानी, परसराम चेलानी, पुष्पेंद्र मेश्राम, सुरेश आहुजा, संतोष केसवानी, कमलेश टहिलयानी, चंदन वाधवानी, धर्मेश आहुजा, अर्जुनदास आहुजा, भावना लालवानी, रजनी शर्मा, विम्मी मेघराजानी, 

मीना उत्तमचंदानी, वैजयंती सचदेव, लक्ष्मी खिलनानी, नीतू केवलरामानी, आनंदराज आनंद, जया दाभेकर ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए 'बदन पे सितारे, जिंदगी एक सफर है सुहाना, नाम गुम हो जाएगा, 

चेहरा ये बदल जाएगा, पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, है अपना दिल तो आवारा, मन डोले मेरा तन डोले, मैं हु झूम झूम झुमरू, सबसे बड़ा रुपया एवं परसराम चेलानी ने सारा जमाना हसीनो का दीवाना प्रस्तुत कर उपस्थितों की वाहवाही लुटी. 

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सी ए महेश लालवानी, उद्घोषक आनंद का शॉल व श्रीफल से सत्कार किया गया. 

शानदार आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण पेशवानी, रमेश आसनानी, मनोहर आहुजा, प्रकाश आहूजा का योगदान सराहनीय रहा. उक्त जानकारी लक्ष्मण पेशवानी ने दी.
कला 5261495440207294391
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list