बजाज की स्मृति में धर्मार्थ नेत्रालय दवाखाने का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_30.html
नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की ओर से श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में दादा लक्ष्मण दास बजाज की स्मृति में आंखों के (नेत्रालय) दवाखाने का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप मेयो हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ लीला अभीचंदानी, डॉ सुनील मूलचंदानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नागरानी, राष्ट्रीय महासचिव सुभाष गोगिया, विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के संरक्षक वीरेंद्र कुकरेजा, श्री हनुमान मंदिर के अध्यक्ष सुरेश नाथानी,
डॉ हेमंत असरानी, डॉ करण असरानी, राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवानी, उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, नामदेव, कलगीधर सत्संग मंडल के अधि माधवदास ममतानी,
संत केशवदास जग्यासी, मुक्तिधाम के मोटाराम, शंकरलाल, नाग विदर्भ सिंधी सेंटल पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, डॉ अनिल जवाहरानी, डॉ नरेश गुरबख्शनी, डॉ मोहानी,
डॉ गुरुमुखदास ममतानी, डॉ इंद्रर नाथानी, समाधा आश्रम से प्रकाश लाल, दर्शन लाल तुलसीदास खुशालानी, सच्चा नंद हिरानी, महासचिव रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा की उपस्थिति रही.
कोडवानी, व कुंगवानी ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि अखिल भारतीय सिंधी समाज की ओर से धर्मार्थ दवाखाने के माध्यम से आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर नागरानी ने जनहित कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
संरक्षक विरेन्द्र कुकरेजा ने संबोधन करते हुए कहा कि दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों ने लाभ लेना चाहिए।
डॉ सुनील मुलचंदानी अपने संबोधन में बताया कि वे डॉक्टरी सेवा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेंगे। दवाखाने के उद्घाटन में विशेष रुप से उपस्थित बजाज परिवार, खियलदास बत्रा, दुलिचंद छाबरिया, कोषाध्यक्ष श्रीचंद मोहनानी, हरीश मूलचंदानी, देवानंद मोटवानी, राजेश केवलरामनी, जय मोहनानी, राम खुबचंदानी, विजय वरयानी, प्रदीप कुंगवानी, विजय मोहनानी, संजू मोहनानी की मौजूदगी रही. सभी अतिथियों एवं संतों का शाल श्रीफल देकर स्वागत सत्कार किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा ने किया व आभार महासचिव रवि चदंवानी ने माना.