Loading...

एसपी लोहित मतानी ने सिंधी समाज के मेघावी छात्रों का किया सत्कार

 

वीएसएसएस भंडारा के आयोजन में सुंदर उपक्रम

भंडारा। पूरे विश्व की सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में वीएसएसएस पुरुषों की भंडारा जिल्हे की टीम ने मंगलवार 20 सितम्बर को सिंधी समाज के 60 बच्चों का जिन्हे 10वीं एवं 12 वीं कक्षा में 75% के ऊपर जिन बच्चों को मार्क्स मिले हैं तथा अन्य मेघावी छात्रों का एवं अन्य सर्विस कर रहे बच्चों का भंडारा के एसपी लोहित मतानी, सुप्रसिद्ध डॉ राजदीप चौधरी, सीए अमित फुंडे, ई आर गिरहेपुंजे, विनयमोहन पशीने तथा सिंधी समाज के गणमान्य बुजुर्गों द्वारा सत्कार करने का कार्यक्रम आयोजित किया था। 
अतिथियों का सत्कार  विक्की रावलानी, राजकुमार शादीजा, राजकुमार भोजवानी ने किया। 

तत्पश्चात एसपी लोहित मतानी ने बच्चों का सत्कार करके उनके समक्ष जो अपना अनुभव एवं विचार साझा किये एवं भविष्य के लिये उचित मार्गदर्शन कर बेहद मोटिवेशन किया। इससे सभी बच्चों का हौंसला निश्चित रूप से और बढ़ेगा ही... और उनका केरियर चुनने में लाभ होंगा। 

वीएसएसएस भंडारा टीम और पूज्य सिंधी समाज द्वारा लोहित मतानी का आभार प्रकट कर कहा कि कार्यक्रम के रूप में हमारे बच्चों को प्रोत्साहित करने के हमारे लक्ष्य को लोहित मतानी ने साकार किया है। कार्यक्रम का आयोजन विक्की रावलानी, पूर्व अध्यक्ष - पूज्य सिंधी पंचायत, भंडारा एवं भंडारा वीएसएसएस कोषाध्यक्ष-ने किया। 

सहयोग राजकुमार शादीजा भंडारा जिल्हा अध्यक्ष:विश्व सिंधी सेवा संगम,भंडारा तथा राजकुमार भोजवानी भंडारा शहर अध्यक्ष: विश्व सिंधी सेवा संगम ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।
समाचार 863699190439802294
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list