Loading...

छोटे पर्दे की फ़िल्म 'भिकारी' के पोस्टर का किया विमोचन



कलाकारो का उदापुर में हुआ जोरदार सत्कार

नागपुर।संत कबीर फ़िल्म प्रोडक्शन तथा स्व.अशोक नागदेवते इनकी स्मृति दिन के उपलक्ष में ब्रम्हपुरी उदापुर तालुका में छोटे पर्दे की फ़िल्म - भिकारी के पोस्टर का किया विमोचन। 

फिल्म के निर्देशक आशिष नागदेवते, भिकारी-की मुख्य भूमिका सुरेन्द्र मेश्राम, सोमलवार हायस्कूल, रामदासपेठ, नागपुर, निर्देशक नागेश वाहुरवाघ इनके मार्गदर्शन/सहयोग के आधार पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने का विचार मंथन किया गया। 

भिकारी फ़िल्म में समाज को सामाजिक प्रेणादायक संदेश पहुचे इस तरह इसकी रचनात्मक बनाया है। इस फ़िल्म में समाज-परिवार में चलती हुई घटना पर आधारित होने से दिल को सुन्न कर देनेवाली कहानी है। समाज मे इस तरह की घटनाएं होते आ रही है,लेकिन उसे समाज अनदेखा करती है, इसलिए इस दृश्य को कैमरा में चित्रित किया है। 

इस प्रकार से इस फ़िल्म में एक भिकारी की संघर्षमय कहानी प्रस्तुत किया है। भिकारी यह फ़िल्म आनेवाले वक्त पर आज की नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा मिलने की संभावना इस माध्यम से जताई जाने का प्रयास जारी है।

इस कार्यक्रम के उदघाटक मे प्रा.डॉ.राजेश काम्बले पूर्व जि.प.सदस्य- चंद्रपुर, मार्गदर्शक सिंधुताई सपकाळ इनकी मानस पुत्री -सिमा राऊत पाटिल- अध्यक्ष- माई कट्टा, महा.राज्य, साहित्य प्रतिष्ठान, नागपुर, प्रा. डॉ.धनराज खानोरकर, मराठी विभाग प्रमुख- ने. ही. महाविद्यालय, ब्रम्हपुरी, प्रा. संजय मगर, इंजिनियर, ब्रह्मपुरी, मुख्य अतिथी- नागेश वाहुरवाघ फिल्म निर्देशक, जगदीश गोमेला, 

फिल्म-पल्याड, म्युझीक डायरेक्टर, प्रा. डॉ.पद्माकर वानखेडे, ब्रम्हपुरी, प्रभाकर नाकतोडे, सरपंच, उदापुर, रोशन पिल्लेवान, साहित्यिक चंद्रपुर तथा अमोल सलामे, निलेश्वरी नागदेवते,यह मान्यवरों के हस्ते 'भिकारी' फिल्म का पोस्टर विमोचित किया गया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित कलाकार,समीर  कुलकर्णी, आशिष ऊके, अभिजीत गुलदेकर, आकाश चाहांदे, अमित मोहदेकर का बड़े हर्ष के साथ सत्कार किया गया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रा.अश्विनी पिल्लेवान, रमेश घुटके, दीपक घुटके, प्रमोद शंभरकर, रागिणी धोंगडे, अजय नागदेवते, शारदा गणवीर, अंबर नागदेवते, उत्तम चाहांदे, सुहासिनी शंभरकर, अनिल नागदेवते, पदमीनी माटे, धर्मपाल घुटके, धर्मपाल नागदेवते, महिंद्रा डांगे, अवि दोडके सहित अन्य बडी संख्या में ग्रामीण उदापुर ब्रम्हपुरी के नागरिक सामील थे।
समाचार 9165255883767642644
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list