भोले बाबा की शिव खोड़ी गुफा यात्रा का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_236.html
नागपुर। नवरात्र महोत्सव में खामला वाली माता के मंदिर में जम्मू कश्मीर की शिव भगवान के शिव खोड़ी गुफा यात्रा का शुभारंभ यपूर्व विधायक अनिल सोले के हस्ते हुआ. सर्वप्रथम सुबह महाराज विजय शर्मा के सानिध्य
"जय माता दी" के जयघोषों के साथ " घट" स्थापना हुई. सिंध माता मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने उदघाटन समारोह में प्रस्तावना रखते हुए उपस्थितों को जानकारी दी कि मंडल की ओर से देश के धार्मिक स्थलों की नगर के धर्मप्रेमी भक्तों के लिए यात्रा का 26 वर्षो से आयोजन किया जाता रहा हैं.
यहाँ न केवल झांकियों का निर्माण किया जाता हैं बल्कि यात्रा का अहसास तदहेतु वातावरण का उस प्रकार रूप दिया जाता है. इस वर्ष भोले बाबा के साथ माता पार्वती, महाराष्ट्र के प्रमुख माता मंदिर के देवी माताओं तुलजा भवानी, महालक्ष्मी, शारदा माता, भद्रकाली माता, अम्बादेवी,
कोराडी महालक्ष्मी माताजी के दर्शनों का लाभ भक्तों को प्राप्त हो रहा है. इस वर्ष झांकी एवं यात्रा का निर्माण सुदिप्तो सरकार व नरेंद्र खवले के मार्गदर्शन में कोलकाता के कुशल कारीगर द्वारा किया गया है.
उदघाटन समारोह में प्रमुखता से पुलिस निरीक्षक दीपक भीताडे, पूर्व पार्षद संजय बोंडे, मोहन चौईथानी, पंजू तोतवानी, ओमप्रकाश वरदानी, अशोक छतानी, श्रीकांत भोरे, दत्रातय माटे, राजू गंगवानी, ईश्वर भोसकर की उपस्थिति रही.
अष्टमी के दिन महाराज पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में होम हवन होगा. उपरांत माता भक्तों लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा. महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी,
परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, साधुराम वासवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, बाबला करमचंदानी, संतोष तोतवानी रवि नासिकवार, श्रद्धानंद वासवानी, राजन रामचंदानी, दीपक गंगवानी अहम भूमिका अदा कर रहे है.