अनंत चतुर्दशी पर होगा श्रीगणेश विसर्जन
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_23.html
नागपुर। दस दिवसीय श्रीगणेशोत्सव पर घर घर, मंडल के श्रीगणेश प्रतिमाओं की सुबह, शाम पूजा, अर्चना, आरती, स्तुति के बाद आज अनंत चतुर्दशी पर श्रीगणेश प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन होगा.
इस वर्ष के श्रीगणेशोत्सव पर भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन मंडलों द्वारा किये गए. देशभक्ति के दृश्य, राष्ट्रिय स्तर की मंदिरों की प्रतिकृति डेकोरेशन के माध्यम से जगह जगह की गई.
नागपुर के साथ सम्पूर्ण महाराष्ट्र में श्रीगणेशोत्सव पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी को हो रहा है. इसके लिए श्रीगणेश विसर्जन की व्यापक व्यवस्था भी की गई है. जगह जगह पूजन सामग्री निर्माल्य कलश, विसर्जन टैंकों की भी व्यवस्था स्वयंसेवकों के साथ की गई है.
विट्ठल (गिरिराज) राजेश पंचारिया ने बताया कि इस वर्ष गांधीबाग परिसर में श्रीकेदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी. कई स्वयंसेवकों ने यहाँ निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी. दस दिवसीय उत्सव पर श्रीगणपति बप्पा मोरया के जयघोष की गुंज रही.