खामला नवरात्र महोत्सव पंडाल का भूमिपूजन
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_17.html
नागपुर। सिंध माता मंडल की ओर से महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में खामला वाली माता के दरबार में शारदीय नवरात्र महोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि न केवल भारत वर्ष के धार्मिक स्थलों की 'झांकियों' का निर्माण किया जाता हैं, बल्कि धार्मिक स्थल की 'यात्रा' का रूप दिया जाता हैं. कोरोना कॉल के चलते, यहाँ उमड़नेवाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहाँ नवरात्र महोत्सव सादगी से मनाया जा रहा था.
नवरात्र महोत्सव स्थल पर भूमिपूजन मंडल महासचिव, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, सुदिप्तो सरकार, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, नंदलाल चेतवानी, राजन रामचंदानी, दौलतराम चंदवानी, बाबला करमचंदानी, दिलीप चैनानी, संतोष खत्री, जज हेमनानी, आशु नारायणी, दिपक गंगवानी, रवि नासिकवार, श्रद्धानंद वासवानी की मौजूदगी में हुआ. कार्यक्रम उपरांत खामलावाली माता का नमन किया गया.
भूमिपूजन उपरांत यहाँ झांकी एवं यात्रा निर्माण का कार्य तीव्र गति से आरंभ है. यहाँ महोत्सव के दौरान सेवाधारियों में उत्साहवर्धन हेतु विभीन्न स्पर्धाओं का आयोजन आगामी दिनों में किये जाने की जानकारी तोतवानी ने दी.