Loading...

लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद ने किया चंद्रकुमार को सम्मानित


30 वर्षो से कर रहे योग का प्रचार

नागपुर। अरिहंत हॉस्पिटल के सभागृह में लायंस क्लब नागपुरआयुर्वेद की ओर से प्रतिभाओं के सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुखता से डिस्ट्रिक गवर्नर एम जे ऍफ़ श्रवण कुमार, भूतपूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर एम जे ऍफ़ अधि. संदीप खंडेलवाल उपस्थित थे. 

समारोह में सी ए डॉ. टी एस रावल को उर्दू विषय पर निरंतर सेवा देने के लिए, ला. चंद्रकांत सोनटक्के को 'लायंस पाठशाला' के माध्यम से लायंस सदस्यों को लायंस के सिद्धांत एवं उनकी कार्यपद्धति से निरंतर अवगत कराने एवं चंद्रकुमार टेकचंदानी को विगत 30 वर्षों से योगा के माध्यम से 'करो योग रहो निरोग' का निरंतर कार्य करने पर 'आदर्श शिक्षक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद की सचिव भावना भलमे के अनुसार कार्यक्रम में डॉ. सुभाष वाघे, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. विद्यया थेटरे, डॉ. वैशाली गाणोरकर, डॉ. प्रज्ञा दुहीजोड, डॉ. चैतन्य बावस्कर का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना अध्यक्षा एम जे ऍफ़ डॉ. पार्वती राणे ने रखी. 

मंच संचालन ला. संजय थेटरे एवं आभार सचिव भावना भलमे ने व्यक्त किया. आयोजन को सफल बनाने में डॉ. देवदत्त खोबरागड़े, डॉ. प्रशांत गणोरकर, डॉ. नकुल मरकाम, डॉ. अमिता खोबरागड़े, डॉ. कल्पना भोवरे, डॉ. आशीष केसरवानी ने सहयोग किया.
समाचार 3743799870962510149
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list