श्री सार्वजनिक रामदेव बाबा मंदिर में भादवा उत्सवों पर हर्ष
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_1.html
नागपुर। श्री रामदेव बाबा मंदिर गिट्टीखदान काटोल रोड स्थित श्री रामदेव बाबा समिति के तत्त्वधान मे भाद्रपद उत्सव पर संगीतमय गीतों की प्रस्तुति की जा रही है.
गुरुवार को सुरसंगम समूह की ओर से संगीतमय गीतों की प्रस्तुति की गई. आज शुक्रवार को शाम 4 बजे भजन गायक संजय राठी और सहयोगियों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की जायेगी.
सप्तमी और अष्टमी 3 सितम्बर शनिवार को शाम 4 बजे राणी सती दादी प्रचार समिति के भजन होंगे. रविवार 4 सितम्बर को नवमीं तिथि पर शाम 4 बजे जम्मा जागरण की प्रस्तुति हैदराबाद के भजन गायक अनुराग भूतड़ा अपनी प्रस्तुति देंगे.
सोमवार 5 सितंबर को शाम 4 बजे भाद्रपद दशमी को श्री रामदेव बाबा कीर्तन संगम भजनों की प्रस्तुति कलाकार देंगे. तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा. जिसके यजमान डॉक्टर नरेन्द्र अग्रवाल होंगे.