Loading...

कुमार सानू के गीत गाकर फैन्स को किया मंत्रमुग्ध

 

नागपुर। गायक आयोजक मनीष पाटिल द्वारा प्रस्तुत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित लोकप्रिय गायक कुमार सानू के रिकॉर्ड तोड़ गीतों के कार्यक्रम में गायकों ने कुमार शानू के क्लासिक गीतों की प्रस्तुति से दर्शक फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

दाभा चौक स्थित संस्कृति सेलिब्रेशन लॉन में ज्येष्ठ गायक कुमार सानू के गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कुमार सानू ने 1993 में एक ही दिन में 28 गीत गाने का रिकॉर्ड स्थापित किया था। उन्हीं 28 गीतों को गाकर गायकों ने अपने गायन के माध्यम से कुमार सानू के इस रिकॉर्ड को गीतों की सलामी दी।

कार्यक्रम में कुमार शानू के एकल गीत 'मेरा चांद मुझे' यह गीत  मनीष पाटिल ने, भगवान लोना रे ने 'तुम्हे अपना बनाने की' यह गीत और प्रवीण भिवगड़े ने 'जाम वो है' पर प्रस्तुति दी। 

युगल गीतों में अहिंसा तिरपुडे ने 'आंख मारे' यह गीत मनीष पाटील के साथ गाया तथा 'बाजीगर ओ बाजीगर' यह गीत भगवान लोणारे के  साथ पेश किया.  सुषमा खापेकरने 'चोरी चोरी दिल तेरा' यह गीत प्रवीण  भिवगडे के साथ पेश किया। 

इसके आलावा  प्रिय खोटेले यांनी 'रिमझिम रिमझिम', विजया वैद्य ने 'तुझे ना देखू तो' ऐसे बेहतरीन गीत गाए।

कार्यक्रम का संचालन गायक प्रवीण भिवगड़े ने किया। कार्यक्रम को गायक-आयोजक मनीष पाटिल की फेसबुक आईडी से लाइव किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेलिब्रेशन लॉन के डायरेक्टर नितिन पाटिल थे। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थिति के साथ प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।
कला 4355631556522077428
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list