गणेशोत्सव उत्सव का भव्य आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post.html
नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला) में गणेश उत्सव का शुभारंभ पूरे हर्षोल्लास से स्थानीय स्कूल निदेशक एडवोकेट श्री चंद्रशेखर बरेठिया की अध्यक्षता में हुआ।
स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने उपस्थित स्टॉफ का अभिनंदन किया। इको फ्रेंडली गणेश महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
गणेश जी का पंडाल विशुद्ध रूप से इको- फ्रेंडली बनाया गया है। मिट्टी की गणेश मूर्ति की विधि- विधान से पूजा की गई मोदक एवं दूर्वा चढ़ाकर विघ्नहर्ता की आराधना एवं आरती की गई तथा उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाद वितरित किया गया।
गणेशोत्सव के दस दिनों में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। निबंध स्पर्धा, काव्य पाठ स्पर्धा, पेंटिंग्स स्पर्धा, वाद-विवाद स्पर्धा, सलाद डेकोरेशन स्पर्धा गणेशोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा।
स्कूल के बस स्टॉफ ने स्टेज डेकोरेशन में मुख्य भूमिका निभाई। पूर्व कृषि मंत्री एवं स्कूल के संस्थापक श्री रणजीत बाबू देशमुख ने पालकों, विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ को गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सभी का हार्दिक अभिनंदन किया।