थैलेसीमिया मरीजों के लिए 519 ने किया रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2022/09/519.html
नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा आयोजित रक्तदान त लमें 519 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव धर्म का पालन किया।
शिविर का शुभारंभ डॉ. प्रशांत राहाटे, डॉ. चंद्रशेखर पाखमोड़े, डॉ. हरीश वरभे, डॉ. परमानंद लहरवानी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने जानकारी दी कि शहर में बढ़ती गर्मी के कारण समस्त ब्लड बैंकों में रक्त की कमी निरंतर जारी है। थैलेसीमिया मरीजों को समय पर रक्त ना चढ़ाया जाए, तो उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आती है।
थैलेसीमिया मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो उनके लिए विशेष तौर पर शिविर का आयोजन मान मेडिकल प्रा लि, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर, खेमचंद चंदनानी, येमांशु कोडवानी, श्री एस एन बी ट्रेडर्स, नटराज पिक्चर एंड प्लाईवुड कं, शबाना बेकरी, गुरुनानक प्लास्टिक सहयोग से समाधी साहिब, जरीपटका में किया गया।
आगे केवलरामानी ने बताया शिविर स्थल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया गया था साथ ही रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध एवं महिलाओं के लिए रक्तदान की विशेष व्यवस्था की गई थी।
शिविर स्थल पर रमेशलाल केवलरामानी, पूर्व नगरसेवक विक्की कुकरेजा, मुरली केवलरामानी, नरेश खुशालानी, खेमचंद चंदनानी, एड अनील मुलचंदानी, डाक्टर सुनील मुलचंदानी, एड ओम हरीरामानी, एड राजेश बचवानी,
एड कैलाश डोडानी, एड विजय लालवानी, सुभाष खेमचंदानी, विक्की लुल्ला, मनोहर केवलरामानी, दौलत कुंगवानी, हरीश चौधरी, गंगाराम वाधवानी हरीश लालवानी ने शिविर स्थल पर भेंट दी।
शिविर सफल बनाने के लिए ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी,
दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, धवल विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी,
टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, नंदलाल वासवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किया।