बुजुर्गों के बीच आजादी का अमृत महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_93.html
नागपुर। समूचे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए विविध प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. सेवाभावी संस्था कलामंच परिवार द्वारा अनूठी पहल करते हुए वृध्दाश्रमोें में रह रहे बुजुर्गों के बीच गौरवशाली महोत्सव को मनाया जा रहा है.
कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव वृध्दाश्रमोें में रह रहे बुजुर्गो ने देश विभाजन की त्रासदियां देखी हैं. मजबूरी में वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्ग इस स्वर्णिम अवसर पर उपेक्षित क्यों रहें. कार्यक्रम की श्रंखला में कलामंच परिवार द्वारा पंचवटी वृध्दाश्रम में तिरंगा झंडे लगाकर अमृता महोत्सव की शुभकामनायें दी गई.
कार्यक्रम में कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा, मेजर हेमंत जकाते, विभाता़ई टिकेकर, सुलभा जकाते, सरला भागवत आदि की उपस्थिति रही.