जड़ी बूटी दिवस पर किया गुरु का नमन
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_92.html
नागपुर। भारत स्वाभिमान पतंजली महिला समिति दक्षिण नागपुर द्वारा महात्मा फुले गार्डन में बहुत हर्षोल्लास के साथ गुरू पूर्णिमा एवं जड़ी बूटी दिवस मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर सभी योग साधकों ने योग गुरु योगाचार्य राम देव बाबा एवम आयुर्वेद के विशेषज्ञ आचार्य बालकृष्ण महाराज को यादकर पूजा अर्चना की। महिला समिति प्रमुख एवं महाराष्ट्र पूर्व राज्य प्रभारी शोभा भागीया, दक्षीण विभाग प्रमुख बालाजी पांवड़े, महामंत्री दीपक जरगर, महिला योग प्रभारी नागपुर ऋतु जरगर, दक्षिण विभाग योग साधक साधिकाए पाराशर, जयप्रकाश सूर्य वंशी, पिसतोले महा मूर्ति ,अवचट तथ्यों साधिकाओं में पद्मा मेश्राम,आशा चीवटकर तथा अन्य सभी योग साधकों का सहयोग मिला।
इस अवसर पर महिला योग समिति प्रमुख भागीया ने सभी योग साधकों को एक जूट होकर योग प्रचार प्रसार कर नये नये योग साधकों को जोड़ने के लिए मार्ग दर्शन किया।
महिला प्रभारी ऋतु जरगर ने समस्त, नयी नयी जड़ी बूटियों से लाभ तथा उनके गुण धर्म उपयोग के बारे में समस्त जानकारी देकर योग योद्धाओं को सम्बोधित किया। अंत में जयप्रकाश सूर्यवंशी ने समस्त योग साधकों का आभार व्यक्त किया, तथा सभी को इसी प्रकार से हमेशा सहयोग की अपेक्षा की गई।