पुरुषोत्तम अग्रवाल होंगे 'जीवन साधना पुरस्कार' से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_84.html
नागपुर। अग्रवाल समाज के गौरव, सफल अंतर्राष्ट्रीय उद्योजक (अजंता फार्मा के संस्थापक) लोकहितकारी कार्यों में अग्रणी, विनम्र स्वभाव के धनी पुरुषोत्तम अग्रवाल को नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा 4 अगस्त को सुबह 10.30 बजे सुरेश भट्ट सभागृह में 'जीवन साधना पुरस्कार' से भव्य रूप से सम्मानित किया जा रहा है.
उनके इस सम्मान से अग्रवाल समाज में भी खुशी व्यक्त की गई है. श्री अग्रसेन मंडल द्वारा भी आज गुरुवार 4 अगस्त को शाम 4 बजे श्री अग्रसेन छात्रावास में स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. अपनी युवा अवस्था में शिक्षा काल में पुरुषोत्तम जी श्री अग्रसेन छात्रावास में भी लगभग तीन वर्षों तक रहे हैं. उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी पुरुषार्थ और परमार्थ का रहा है.
ऐसे परम आदरणीय व्यक्ति का अभिनंदन समारोह श्री अग्रसेन मंडल की ओर से श्री अग्रसेन छात्रावास में आयोजित किया गया है. मंडल के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संदीप बीजे अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल, मंत्री रामानंद अग्रवाल, छात्रावास सचिव लक्ष्मीकांत अग्रवाल व समस्त कार्यकारिणी ने समस्त अग्रवाल समाज से उपस्थिति का आहवान किया है.