Loading...

वीएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम ने मनाया विश्व पापड़ दिवस



सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने पापड़ के 40 प्रकार के बनाये व्यंजन

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम ने आज पूरे देश मे सिंधी संस्कृति और सिंधी खान पान को बढ़ावा देने के लिए विश्व पापड़ दिवस बेहद हर्षोल्लास से मनाया। 

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि पूरे विश्व के 67 देशों और देश के 24 राज्यों में लाखों सिंधी परिवारों ने आज विश्व पापड़ दिवस बेहद ही सफलता और खुशी के साथ मनाया। मोटवानी ने बताया कि इसके पूर्व युवाओ में सिंधी खान के प्रति आकर्षण लाने और समाज के सभी वर्गों में सिंधी खान पान को प्रोत्साहित करने के लिये विश्व दाल पकवान दिन  और विश्व पकोड़ा दिन बेहद ही सफलता से मनाया गया। 

जिसे पूरे विश्व मे जबरदस्त प्रतिसाद मिला उसी श्रखला में आज पूरे विश्व मे पापड़ दिवस मनाया जा रहा है। पापड़ से करीब 40 टाइप के अलग अलग व्यंजन बनाये गए, आस पड़ोस में भी बाटे गए। 

नागपुर में भी महाराष्ट्र महिला टीम और महाराष्ट्र युवा टीम ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में नागपुर वीएसएसएस के ऑफिस में विश्व पापड़ दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी उपाध्यक्ष अनिता नागवानी, रश्मि मोहनानी, सचिव मेघा कपूर आमेसर, गीता चावला, हेमा खुबनानी, रिया रामचंदानी ने उपस्थित होकर ने करीब 40  प्रकार के पापड़ बना कर सभी को खिलाएं। 

कुशलता से मंच संचालन करते हुए डॉ भाग्यश्री  खेमचंदानी ने कहा कि पापड़ अब सिंधी समाज के अलावा सभी समाज मे लोकप्रिय हो चुका है जब तक भोजन के साथ पापड़ नही खाया जाता तब तक तृप्ति नही होती होटलों में भोजन शुरू होने के पूर्व सूप के साथ पापड़ खाने का चलन है। 

उन्होंने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी से आग्रह किया अगली बार सिंधीयो का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन कड़ी चावल दिवस भी मनाना चाहिए । कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी  ने कहा पापड़ खाने में बेहद स्वादिष्ट रहता है और खाने को जल्दी पचता है। सचिव मेघा कपूर आमेसर  ने बताया कि सिंधी परिवार जब तक भोजन के साथ पापड़ नही खाते तब तक उनका भोजन पूरा नही होता। 

पापड़ अलग अलग दालों से बनाया जाता है सभी प्रकार के पापड़ एक से बड़ कर एक स्वादिष्ट होते है। अनिता नागवानी, रश्मि मोहनानी, गीता चावला, हेमा खुबनानी और रिया रामचंदानी ने भी बताया आज पूरे नागपुर में पापड़ दिन बेहद ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। अंत मे सभी ने 40 प्रकार के पापड़ का स्वाद लेकर खाया।
समाचार 1869044808156555702
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list