रजनीगंधा के 'सून जा ऐ काली घटा' में बरसी स्वरधारा
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_77.html
नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड के संगीत कार्यक्रम 'सून जा ऐ काली घटा' में गायकों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीतों से श्रोताओं को सही मायनो मे सावन का अनुभव हुआ। कार्यक्रम को रॉकस्टार समूह के निदेशक शैलेश शिरभाते से विशेष समर्थन मिला। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम में अलग अलग जॉनर के गीत पेश किए गए. जितेंद्र राजकुमार ने परिणीता के साथ 'सून जा ऐ काली घटा', मृणाल ताम्हण ने 'घटा छा गई', रेखा जोशी ने 'आगे भी जाने ना तू', सुषमा देशमुख ने 'मेरा मन क्यों तुम्हें, अनुराधा पाटील ने 'मेरा नाम शब्बो', जया धाबेकर ने ' हमको तो यारा 'तेरी यारी', बाळासाहेब अंबाडेकर ने 'गाता रहे मेरा दिल ' , डॉ जयेश इंगळे ने 'यु आर माय सोनिया', जितेंद्र पांडव ने 'जग घुमेया', अर्जुन बलखंदे ने 'ताने दिन तांदाना, दिनकर पांडे ने 'मेरे मितवा', प्रिया गुप्ता ने 'वाजले की बारा', सायली गुप्ता ने 'निगाहे मिलाने को' , आर्या विघ्ने 'हवा हवाई', गायत्री खेडकर 'बेचारा दिल क्या करे', किरण खोरगडे 'तेरा मेरा साथ रहे ', तुषार विघ्ने इन्होने ऐसे कई पुराने और नए गाने पेश किए।
संजय बोरकर ने 'हाथो की चंद लकीरे', योगेश आसरे ने बने चाहे दुश्मन', और नितीन झाडे ने भोले ओ भोले' गाने भी गाए. कार्यक्रम में पं. प्रभाकर धाकडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सोल ऑफ रजनीगंधा डॉ. प्रशांत मातुरकर और निर्देशक परिणीता मातुरकर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और मधुर गीतों का आनंद लिया। संचालन आनंद राज आनंद ने किया।