Loading...

'बॉलीवुड हंगामा' में नए-पुराने गानों की मनमोहक प्रस्तुति



नागपुर। अंजली के डबरासे संचालित ‘हंगामा म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट्स, द्वारा प्रस्तुत ‘नयीं उमंग नयीं तरंग’ इस म्यूजिकल प्रोग्राम में गायकों ने पुराने और नए गानों की शानदार और मनमोहक प्रस्तुति दी। 
 
रविवार को साईं ऑडिटोरियम, अंबाझरी मार्ग, शंकर नगर नागपुर में आयोजित लाइव हॉल शो में नवोदित गायकों ने भी अपने सुमधुर प्रदर्शन से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का आग़ाज़ अंजली डबरासे और विशाल नाहारकर ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद धीरज घिचरे ने ‘गोरी तेरा गाँव बड़ा’ यह पहला गीत प्रस्तुत किया। 

अतिथि गायक विशाल नाहरकर ने अंजली डबरासे के साथ 'सोनी  मेरी सोनी सोनी' गीत पर प्रस्तुति दी. इसके आलावा आर्या डबरासे ने 'जवानी जानेमन', रिया सय्यम ने 'तुझे बुलाए मेरी बाहे',निकिता बेसरकर ने 'मैं तेरे इश्क़ में’, उर्मिला घिचरे ने 'मेरी बिंदिया 'तेरी निंदिया', सपना रघुवंशी ने 'आओ ना गले लगाओना', लक्ष्मी समुद्रे ने 'दिल मे  तुझे बिठाके, कृष्णा कपूर ने 'सैया दिल मे  आना', 

पद्म नायब ने 'अजिब दास्तान है ये', सतीश खरे ने' चाहिये थोडा प्यार', किशोर कुलसंगे ने 'दिल तो पागल है', श्रीकांत साबळे ने 'नखरेवाली', शेखर समुद्रे ने  'मैं ना भुलुंगा', श्याम समुद्रे ने 'तुम्हे अपना बनाने की कसम', धीरज डेलीकर ने 'हम बेवफा', योगेश पसेरकर ने 'पल पल दिल के पास' और असितकुमार गडपायले ने 'रुक जा ओ दिल दिवाने' अर्पित घिचरे ने ‘ओ देश मेरे’ ऐसे नए पुराने बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति पेश की.  

इस आयोजन में वसंतराव डबरासे, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, जीएमसी नागपुर; नितीन बाबुरावजी झाडे, अध्यक्ष, एनएमसी, निदेशक - जीवन विकास एजुकेशन सोसाइटी, सुनील गजभिये उप अभियंता, नगर निगम, नागपुर; सागर जरेल, सनबीट ऑर्केस्ट्रा निदेशक; श्रीमती अस्मिता पोयम, विषय विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग, नगर निगम, नागपुर; श्रीमती सुनीता इंगळे अभिनेत्री और गायिका; डॉ. अहिंसा तिरपुडे, एसोसिएट प्रोफेसर; मिसेज रश्मी  तिरपुड़े, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2021, 

सूरज शर्मा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, फेम अतिथि के रूप में मौजूद थे और उन्होंने गायकों का उत्साहवर्धन किया। राजू व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी।

कला 2141789440198523723
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list