स्पर्धाओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_742.html
नागपुर। निशा चावला और काजल गाजरानी के संयोजन में सिंधी काउंसिल नागपुर लेडीज चैप्टर द्वारा गुरु संगत दरबार, सिंधी कॉलोनी, खामला में बाल गोपालों के लिए धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शोभा भागिया, जया खत्री, अन्नू खत्री, जैनी लालवानी उपस्थित थे। बच्चो के लिए चित्रकला स्पर्धा, वेश भूषा स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा सहित अनेक कार्यक्रर्मो का आयोजन किया गया था। जिसमे बच्चो ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शर्लिन आडवाणी, अमैरा लुल्ला, कशिश रेवतानी, दर्श शर्मा, सेजल आसुदानी, व्रिजा चेतवानी, कृष्टी छत्तानी, सार्थक छुगानी, भव्य गुलानी, रिद्धि पृथ्यानी, भूमि शर्मा, निधि आसुदानी ने स्पर्धाओं में सफलता हासिल की।
इस कार्यक्रम का प्रायोजक इंडस्लैंड बैंक ने किया। मंच संचालन करते हुए निशा चावला ने बच्चो को प्राचीन गाथाओं से अवगत कराया। काजल गाजरानी ने समयोचित मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रम्मा हूंदलानी, बिट्टू चावला, निक्की शंभुवानी, कृष्णा शंभूवानी ने विशेष योगदान दिया।