Loading...

समाधि में स्वास्थ्य शिविर को मिला प्रतिसाद


अखिल भारतीय सिंधी समाज का आयोजन

नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की ओर से  संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि) में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्व. दादा खूबचंद मोहनानी की स्मृति में आयोजित किया गया. जिसमें किडनी, पथरी व कैंसर स्पेशलिस्ट सुप्रसिद्ध डॉ सदाशिव भोले व भरत वासवानी ने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की जांच कर अपनी स्वास्थ्य  सेवाएं  दी व मुफ्त दवाओं का वितरण किया। 

मंच पर उपस्थित गोवर्धन कोडवानी व दौलत कुंगवानी ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि आने वाले समय में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने संबोधित करते हुए बताया कि संस्था के माध्यम से अन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आने वाले समय में किया जायेगा। 

मंच पर उपस्थित डॉ सादाशिव भोले व भारत वासवानी ने कहा कि डॉक्टरी सेवा के लिए वे सदा कटिबद्ध रहेंगे। उनकी सेवाओं के लिए डॉ भोले का स्वागत गोवर्धन कोडवानी व दौलत कुंगवानी ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया।

डॉ वासवानी का स्वागत वीरेंद्र कुकरेजा व जय मोहनानी ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया।  स्वास्थ्य शिविर के संयोजक जय मोहनानी, श्रीचंद मोहनानी, डॉ दिनेश सिंधह, डॉ रियाज आमिर, डॉ नरेश गुरबख्शनी, 

डॉ श्याम केवलरामनी, डॉ जगदीश जव्हरानी, डॉ श्रीमती पुष्पा पुंशी, डॉ जेनिका कुंगवानी, डॉ परमानंद लहरवानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दादा घनश्याम दास कुकरेजा, सेंटल सिंधी पंचायत के  सुरेश जग्यासी,  

प्रमिला मथरानी, सुरेश नाथानी, डी पी लालवानी, मोहन मंजानी, वाधनदास तलरेजा, मुरली केवलरानी, लक्ष्मण दास चंदवानी ने भेंट दी। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, महासचिव रवि चदंवानी, 

विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, राजा केवलरामानी, मुरली उदासी, देवानंद मोटवानी भागचंद केवलरामानी, अशोक मोहनानी, राजेश केवलरामनी, श्याम जेसवानी, हरीश मूलचंदानी, महेश कुकरेजा, प्रदीप कुंगवानी, राम खुबचंदानी, सुरेश ज्ञानचंदानी, सोनु साधवानी, विजय मोहनानी,आदि ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक आहुजा व आभार प्रदर्शन रवि चदंवानी किया।
समाचार 2901321077146062637
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list