इनर व्हील क्लब के सावन तीज पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_70.html
नागपुर। नागपुर पूर्व के इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने द्वितीय जीबीएम के साथ सावन तीज व मैत्री दिवस मनाया। सभी ने फेलोशिप और फ्रेंडशिप डे का आनंद लिया। क्लब के सदस्यों दीपा धवन, सरिता पराशर, आभा आसुदानी, प्रियंका पंजवानी ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
स्वाति रुचंदानी, अन्नू खत्री और डॉ गीता वर्मा द्वारा रंगीन पोशाकों में छतरियों के साथ समूह नृत्य कर उपस्थितों की वाहवाही लुटी. पीपी नीलिमा मलानी और अंजलि जोशी द्वारा दिलचस्प खेलों का आयोजन किया गया।
उपरांत पुरस्कार प्रदान किये गए। सदस्यों को अध्यक्षा जया खत्री और सचिव निशा दुआ ने सुंदर उपहार और केक काटकर बधाई दी। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष आशा चौधरी द्वारा दिया गया। जिला संपादक मनीषा चौधरी आई पी पी डॉ उज्ज्वला मोहता पीपी पद्म महंत शोभा भागिया, रश्मी कौरानी, अनीता जैन, सुषमा मलानी, लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, प्रतिभा आसुदानी, मनीषा गायकवाड़, डॉ मनीषा खरे, शशि नेभनी, प्रवेश अग्रवाल, मधु गोपवानी की मौजूदगी रही।