श्रीगणेशोत्सव प्रतिमा खरीदी पर आधुनिक ऑनलाइन क्रेज
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_665.html
नागपुर। श्रीगणेशोत्सव 2022 बुधवार 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसके लिए शहर के मूर्तिकारों के और से जहाँ एक तरफ चितार ओली, सेंट्रल एवेन्यू, जलालपुरा, न्यू ईतवारी रोड, कुम्भारपुरा में कलाकारों ने एक फुट से 31 फूट की प्रतिमाओं का निर्माण किया है. वहीँ दुसरी और पेन, पनवेल, अमरावती से साडू मिट्टी की प्रतिमाये भी बाजार में आयी है।
बाजार में मंगलवार को शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में प्रतिमाओं की बुकिंग कराई है.मूर्तिकार और विक्रेता राजेश गौर के अनुसार 2022 गणेशोत्सव पर पे टी एम् से ऑनलाइन मूर्तियाँ भक्तगण खरीद रहे है. वहीं मंगलवार को अनेक गणेश मंडल के पदाधिकारी भी प्रतिमा की बुकिंग के लिए पहुंचे. बाज़ार में प्रतिमाओं के साथ साथ श्रृंगार, डेकोरेशन, फल,फूल, प्रसाद सामग्री, मिठाइयों की खरीदारी के प्रति भारी उत्साह देखा गया.
आज विधायक प्रकाश गजभिये भी अपने मंडल की विशाल प्रतिमा का निरिक्षण करने चितार ओली पहुंचे। एक फुट से तीन फुट की श्रीगणेश प्रतिमा एक सौ रुपये से छ हज़ार तक बिक रही है. आधुनिक प्रणाली के बावजूद बाजार में नगदी से भी प्रतिमाओं की बुकिंग हुई है.