Loading...

कवि सम्मेलन में मुखरित हुए चेतना के स्वर


           
नागपुर। सुपरिचित साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्था 'रचना' के तत्वावधान में स्वतंत्रता-दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कवि सम्मेलन 'चेतना के स्वर' संपन्न हुआ जिसमें कवियों ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत रचनाएं सुनाकर समां बांध  दिया। 

स्व.पं. मदनमोहनजी दुबे की स्मृति को समर्पित इस कविसम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सागर खादीवाला ने की। 

प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने व पार्श्वगायक एम. ए.कादर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में दयाशंकर तिवारी 'मौन, टीकाराम साहू 'आजाद', माधुरी राऊलकर, हेमलता मिश्र, पूनम तिवारी, रूबी दास, रंजना श्रीवास्तव, अर्चना राज चौबे, अमिता शाह, माया शर्मा, अलीम शेख, मुमताज शेख, रामकुमारी करनाहके, 

शगुफ्ता क़ाज़ी, नंदिता मनीष सोनी, स्वर्णिमा सिन्हा, डाॅ. आदिला खादीवाला, रीमा दीवान चड्डा, रजनी खन्ना, अज़ीज़ पटेल, सुमन अनेजा, सुरेश विंचुरकर, राघवेंद्र राजवाड़े, प्रमोद बावनथडे, मिर्जा मजीद बेग मुगल ने शिरकत की। 

अविनाश बागड़े ने मंच संचालन व अनिल मालोकर ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में कवि, साहित्यकार और समाज के विभिन्न वर्गों के साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।
काव्य 2907022479904112370
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list