Loading...

श्री गणेश आइडल मेकिंग वर्कशॉप का स्कूल में हुआ आयोजन



बच्चों की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का सफल प्रयास

नागपुर। एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल ने 18 अगस्त को गणेश आइडल मेकिंग वर्कशॉप और प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के लिए दो प्रख्यात संसाधन व्यक्ति किशोर सोंतके और अतुल पारधी आमंत्रित थे। 

इस अवसर पर लायंस क्लब की शीर्ष अध्यक्ष सुश्री सयाली प्रताप, शेर श्री निशिकांत प्रताप और उनके साथ लायंस क्लब एपेक्स की कोर टीम। रिसोर्स पर्सन ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की विधि के बारे में बताया। 
गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए शिक्षकों की पहल की सराहना की। स्कूल की प्राचार्या सुश्री रश्मि शेंड्रे ने प्रभारी शिक्षिका सुवर्णा खडतकर, शिक्षकों और छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयासों की सराहना की।

समाचार 7514407959603531423
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list