Loading...

'उड़ान महिला चेतना मंच' का स्वतंत्रता सेनानी को समर्पित कार्यक्रम संपन्न



नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत कार्यक्रम हम हिन्दुस्तानी - ११ का मधुरम सभागृह में आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम की संयोजिका थी पूनम तिवारी हिंदुस्तानी तथा शशि तिवारी। मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा झारिया (कार्यकारी अधिकारी (WES) का स्वागत विदुषी साहित्यकारा सुधा राठोड़ ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया तथा निखत अली ने परिचय दिया। 

विशेष अतिथि  स्वतंत्रता सेनानी लीला ताई चितले का स्वागत कवयित्री रूबी दास ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया तथा परिचय शशि तिवारी ने दिया। विशेष अतिथि नागपुर महिला क्लब की अध्यक्षा विलासिनी उदय भास्कर का स्वागत वरिष्ठ गज़लकारा माधुरी राऊलकर ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र पहनाकर किया तथा परिचय प्रतीक्षा चौरसिया ने दिया। 

कार्यक्रम अध्यक्षा साहित्यकारा कृष्णा श्रीवास्तव का सम्मान कवयित्री रीमा दिवान चड्ढा ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। अस्पायर इंटरनैशनल की मुख्य अध्यापिका रश्मी शेंद्रे का स्वागत समरूपण की अध्यक्षा मधु सींघि ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर किया।

कार्यक्रम का आरंभ 'हर घर तिरंगा' अभियान को सहयोग प्रदान करते हुए  तिरंगे कार्ड के विमोचन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन की सक्रिय सदस्या स्वर्गीय एषा चैटर्जी को दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
आयूषी मिश्रा, स्मिता देशमुख, विद्या बोरकर ने देशभक्ति गीतों की प्रवाह से वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

युवा कवि विशाल खर्चवाल ने माँ भारती के श्रीचरणों में, वीरों तथा विरांगनाओं को आदरांजलि अर्पित करते हुए अपनी रचना की प्रस्तुति दी।
उड़ान मंच की पूर्व संयोजिका द्वय श्रीमती रूपा चांडक का सम्मान साहित्यकारा आदिला 

खादीवाला ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र पहनाकर किया। श्रीमती पूर्णिमा काबरा का सम्मान वरिष्ठ साहित्यकारा कृष्णा श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया।

कार्यक्रम में ७५ स्वतंत्रता सेनानी के नाम की बड़ी रंगोली बनाने में अपना योगदान दिया विधिसा कुकिंग क्लास की शेफ श्रीमती पूनम राठी, भाग्यश्री प्रधान तथा प्रणिती शेंद्रे ने। इनका सम्मान रूपा चांडक तथा पूर्णिमा काबरा ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र पहनाकर किया।

अस्पायर इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने(75)पचहत्तर स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया।

बिट्स एण्ड स्टेप डांस इंस्टीट्यूट से मधु अग्रवाल, शीतल चावला तथा सखियां समूह, सचिन सर एंड एकेडेमी से उनकी महिला विद्यार्थी समूह, श्री हरे नृत्य निकेतन ग्रुप से धनेश्वर सांवरिया समूह, सोनिया गड़ी, मिनी बिज्जू की जय माँ भारती समूह, रोमशा लाल समूह, छबी चक्रवर्ती की फना समूह, अस्पायर इंटरनैशनल स्कूल समूह ने देशभक्ति के विविध रंगों की सैर कराया विविध नृत्य प्रस्तुति के जरिए।

आदिला खादीवाला, सुधा राठौड़, रूबी दास, माधुरी राऊलकर, कृष्णा श्रीवास्तव उपस्थित सभी साहित्यकारों द्वारा इन सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत मे 'मेरी शान तिरंगा है' 

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी प्रथम विजेता थी श्रीमती प्रिया सिन्हा। द्वितीय विजेता थी संतोष बुद्धिराजा तथा तृतीय स्थान पर रही श्रीमती नंदिता सोनी। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आभार शांति कोठारी जी ने दिया।
पचास से अधिक तिरंगा को एक साथ लहराया गया विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के गीत पर। कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी 'हिंदुस्तानी' तथा शशि तिवारी ने किया। राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
समाचार 8087176090439808424
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list