Loading...

'सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया' लेडीज विंग का पद ग्रहण समारोह



समर्पण व सेवा भाव समाज के लिए जरूरी : एड. मीरा भम्भानी

नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज विंग की ओर से हेरिटेज होटल में पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम इष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया पश्चात स्वर कोकिला मंजूश्री आसुदानी ने कौमी तराना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट मीरा भम्भानी व विशेष अतिथि गीता वाधवानी रहे। 

लीना रूघवानी ने मुख्य अतिथि का व मोनिका मेठवाणी ने विशेष अतिथि का परिचय दिया। जया खत्री ने सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पेट्रन लक्ष्मी वाधवानी ने सभी को गिफ्ट दिए। 

पूर्व अध्यक्ष शोभा भागीया ने आए मेहमानों का परिचय व स्वागत किया। पश्चात पूर्व अध्यक्ष जया खत्री ने अपने कार्यकाल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी व नई अध्यक्ष भारती आसुदानी का पद ग्रहण कराया। प्रीति केवलरामानी द्वारा नए पदाधिकारियों का परिचय दिया गया। 

SCI-NLC की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष भारती आसुदानी को बनाया गया। वहीं सचिव पद पर रीता जेसवानी को कमान सौंपी गई। SCI NLC - नई सोच, कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद प्रिया मेघराजानी व सचिव पद मोनिका मेठवाणी को सौंपा गया। 

शोभा भागीया ने क्लब के नए पदाधिकारियों से शपथ ग्रहण करवायी व कार्यभार संभालने के लिए कहा। 

मुख्य अतिथि एडवोकेट मीरा भम्भानी ने कहा कि लड़कियों को अपने संस्कारों के साथ अपनी पहचान बनानी चाहिए। 

सामाजिक संगठनों के सदस्यों के मन में समाज की समस्याओं के प्रति संवेदना होना चाहिए। संवेदना, सहयोग, समर्पण और सेवा भाव समाज कार्यों के लिए आवश्यक है। गीता वाधवानी ने SCI-NLC द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। 

सचिव रीता जेसवानी ने आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। अंत में उपाध्यक्ष रश्मि कौरानी द्वारा आभार प्रदर्शन व्यक्त किया गया। पश्चात अध्यक्षा भारती आसुदानी के जन्मदिन को मनाया गया। 

इस शुभ अवसर पर क्लब के रश्मि हरीरामानी, प्रतिभा आसुदानी, दिव्या गुरबानी, पायल हरिरामानी, अनु खत्री, नीतू पेशवानी, स्वाति रुचंदानी, नीलम जयसिंघानी, प्रियंका पंजवानी, आभा आसुदानी व अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। 

पेट्रन लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, सीमा रोहरा की विशेष उपस्थिति रही। मंच संचालन प्रीति केवलरामानी ने बखूबी संभाला। कार्यक्रम का समापन 'पल्लव' के साथ हुआ। पश्चात सभी ने अल्पाहार का लुत्फ उठाया।
समाचार 4660068626860194006
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list