प्रधानमंत्री आवास योजना तरोड़ी में ताना पोला उत्सव संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_430.html
नागपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना खसरा न 63 गेट नंबर 3 पर इस वर्ष शिवराय ग्रुप ने भव्य ताना पोला उत्सव का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने एव माता पिता ने भाग लिया। इस उत्सव का खास आकर्षण ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी।
कार्यक्रम में प्रमुखता से वाठोड़ा पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आशालता खापरे, सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, कल्पना चौहान, मुकेश जैन, परमेश्वर धनविजय, किशोर देशमुख प्रीतम बोकडे मंच पर उपस्थित थे।
शिवराय ग्रुप के पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया प्रमुख अतिथियों के हस्ते लकड़ी से बने हुए बैलों की प्रतिमाओं की पूजा की गई।
कोटेचा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के त्योहार मना कर हम संगठित रह सकते हैं अतः सभी उत्सव को संगठित होकर मनाना चाहिए। प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बालकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पवन भोगे, सचिव मुकेश वानखेडे, ओमप्रकाश बांडेबुच्चे, सतीश कूड़े, रूपेश कोल्हे, शेखर निंमजे, प्रतिक सरकर शुभम का और आशीष झरकर, वैभव राऊत, नितिन बिजवे, मनीष तूरके, नितिन उरकुड़े, प्रीतम बनवारी, संजय सिंग, आकाश मन आदि शिवराय ग्रुप के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए कार्यक्रम का संचालन गणेश चरलेवार ने किया।