Loading...

नाहटा परिवार की ओर से जैन दवाखाने में निशुल्क जांच शिविर संपन्न



300 लोगों ने दांत, कान, नाक, गले की जांच और 100 लोगों ने बुस्टर डोझ का लिया लाभ 

नागपुर। स्वर्गीय शकुंतला देवी लालचंद नाहटा की स्मृति में संजय आनंद नाहटा परिवार की ओर से जैन दवाखाने में दांत, कान, नाक, गला का निशुल्क जांच शिविर संपन्न हुआ। 

जिसमे 300 लोगों ने लाभ लिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इतवारी द्वारा संचालित जैन दवाखाने की और से  वैक्सीनेशन का दूसरा डोझ, बुस्टर डोझ 100 लोगों को निशुल्क दिया गया।
 
इस अवसर पर अमोघ स्पीच एंड हियरिंग केयर लिमिटेड की ओर से ऑडियोमेट्री मशीन द्वारा कानों की जाच की, जिन लोगों को आगे की जांच करनी थी वह कंपनी फ्री में करके देगी और कान की मशीन की आवश्यकता होने पर 50 परसेंट डिस्काउंट में देगी। 

प्रमुखता से वर्धमानस्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष दिनेश बेताला, उपाध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, सभापति दिलीप राका, उपसभापति अरविंद कोटेचा, मंत्री दिलीप पारेख, हार्दिक शाह, नागेश आसानी उपस्थित थे। जैन दवाखाना समिति के संयोजक सुभाष कोटेचा एवं मयंक अग्रवाल ने सभी का आभार माना। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में केतन सेठिया, शेखर हर्ष, हेमंत नंदनवार, आशा बोरकर, नम्रता बांडेबुच्चे, सागर बारड, मोनू पाठक, अनिल कोटेचा एवं जैन दवाखाने के कर्मचारी वंदना मुधोलकर, उर्मिला सक्सेना, तेजस्विनी, ज्योति डायरे, सलोनी सोनटक्के, दीपाली, अल्का, रत्ना, भुमिका आदि ने सहयोग दिया, ENT सर्जन सुरेश जैन ने अपनी सेवाएं दी, सर्व मानव सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग दिया।
समाचार 2675562828959778120
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list