उभरते सितारे : 'मंजिल' थीम पर उपदेशात्मकता कार्यक्रम का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_397.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे। जिसके अंतर्गत 'मंजिल' थीम पर नवोदित कलाकारों के लिए संगीतमय उपदेशात्मकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बहुमुखी प्रतिभाशाली कलाकार कौस्तुभ गोडबोले का स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। जिसमें उन्होंने, मंजिल विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लगातार परिश्रम करते हुए अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कही।
तत्पश्चात,बच्चों ने भी मंजिल, राही, सफर की बात अपने गीतों में रखी और एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाया। जिसमें, मृणाल तेलरांधे, किमया नन्हई, भव्या अरोरा, अवनी ढोणे, शॅरील एंथोनी, जान्हवी तामगाडी, कृतिका बनवारी, हरकीरत कौर भांमरा, सीमा लूहा, घनश्याम नन्हई और अद्वैत माकोने ने अपने गीतों से समा बांध दिया।
संपूर्णा रेमंडल और यशस्वी गोवारदिपे ने कुशल नृत्य का परिचय देते हुए दिल जीत लिया। आॅनल्द अंथोनी ने शानदार कीबोर्ड वादन किया।
इस अवसर पर नवोदित कलाकारों को शरद आटे, संतोष बुधराजा, हेमा पाहुजा, डॉ. शालिनी तेलरा़धे, देवस्मिता पटनायक, बाबा खान, रौनक रुंगटा, नंदिनी सुदामल्ला, आनंद डोंगरे, महेंद्र आगरकर आदि ने बच्चों को बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी और वैशाली मदारे ने किया. कार्यक्रम का आभार कृष्णा कपूर ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।