Loading...

मधुसूदन धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी



धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो की रही धूम

नागपुर। श्री राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से एव श्री मधुसूदन बापूजी की प्रेरणा से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के पावन उपलक्ष्य में खामला स्थित मधुसूदन धाम में तड़के से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. 

यहाँ आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें नृत्य, नाटक, माखन चोरी लीला,भगवान का महा अभिषेक एवम् महाप्रसाद का वितरण हुआ। महाभिषेक ठीक रात 12 बजे विधिवत रूप से पंचामृत अर्थात दूध, दही,घी, शहद, गंगा जल एवम् तुलसी दल से किया गया। रूपमाधुरी देवी दासी के सानिध्य में दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए। 

रात को  माखन चोरी लीला, नृत्य, नाटक, संकीर्तन, श्रीकृष्ण अभिषेक सहित अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो के माध्यम से कलाकारों ने भक्ति का संचार किया. विराम महाप्रसाद से हुआ. सेवाधारियों का योगदान सराहनीय रहा. 

पूर्वपार्षद द्वय प्रकाश तोतवानी, प्रकाश भोयर, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष नारायण आहूजा, क्रांति मंच मंच के पंजू तोतवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, विनोद चावला, मुकेश साधवानी, दिलीप, जय साधवानी, भारत शंभुवानी, मुकेश नारायणी, वरयानी सहित भक्तों ने पूजन किया. राधाष्टमी तक धार्मिक कार्यक्रर्मो का सिलसिला जारी रहेगा.
समाचार 5521593906994104532
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list