Loading...

हिंगणा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मेळावा संपन्न


पार्टी की विचारधारा और नेता के प्रति वफादारी महत्वपूर्ण : शब्बीर विद्रोही 

हिंगणा। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता रमेशचंद्र बंग की अध्यक्षता में स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के हॉल में हिंगणा विधानसभा राकांपा कार्यकर्ताओं का मेळावा संपन्न हुवा। इस समय एनसीपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर विद्रोही ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की पार्टी विचारधारा और पार्टी नेताओं के प्रति वफादारी जरूरी है। 

साथ ही, पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आम लोगों तक पहुंचकर ही पार्टी संगठन को मजबूत किया जा सकता है, जब कार्यकर्ता लोगों से संवाद करें और उनकी समस्याओं का पता लगाएं और उनका समाधान करें। साथ ही आगे बोलते हुए विद्रोही ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों से भी दूर रहना चाहिए जिनका अपने नेताओं के प्रति कोई वफादारी नहीं है। 

अध्यक्ष पद से बोलते हुए रमेशचंद्र बंग ने कार्यकर्ताओं से हर गांव में बूथ स्तर पर पार्टी का निर्माण कर पार्टी का नेटवर्क मजबूत करने की अपील की।

इस अवसर पर मंचपर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजूभाऊ राउत, हिंगणा विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश नागपुरे, जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गट नेता दिनेश बंग, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बबनराव आवले, खरेदी -विक्री संस्था के अध्यक्ष श्याम बाबू गोमासे, जि.प.सदस्य रश्मिताई कोटगुले, वृंदाताई नागपुरे, नागपुर पी. एस उपसभापती संजय चिकटे, हिंगाना पीएस उपसभापती सुषमा कावळे नागपुर ग्रामीण तालुका अध्यक्ष संजय कुंटे युवा जिला अध्यक्ष आशीष पुंड आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

योगेश सतपुते को राष्ट्रवादी काँग्रेस हिंगाणा तालुका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लीलाधर दाभे को जिला उपाध्यक्ष, सुशील दीक्षित को जिला संगठन सचिव, प्रदीप कोटगुले को डिगडोह मंडल  अध्यक्ष और बाबाराव वानखेड़े को सामाजिक न्याय विभाग का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वाडी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम झाडे, राजेश जैस्वाल , महेश बंग, वसंतराव इखनकर, सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष संतोष नरवाडे, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अमजद शेख, श्याम मंडपे, पी.एस.सदस्य सुनील बोंदाडे, उमेश राजपूत, राजेंद्र उइके, अनुसाया सोनवाणे, वैशाली काचोरे, पूर्णिमा दीक्षित, 

गटनेता गुणवंता चामाते, पार्षद संकेत दीक्षित, दादाराव इटणकर, मेघा भगत, विशाखा लोनारे , प्रशांत सोमकुवर, नारायण डाखळे , बबलू सावने, राजेंद्र गोतमारे, अरुण देवतळे , प्रेमलाल चौधरी, युसूफ पठान महले, रामचंद्र टेकाडे, सुरेश शेंडे, पुरुषोत्तम चौधरी, मुकेश पाल, मुकेश ढोमने, रोशन खाड़े, प्रभाकर लेकुरवाडे, बाबूलाल राठौड़, 

सरपंच प्रेमलाल भलावी, दिनेश ढेंगरे, नीलेश उइके, अनूप डाखळे, विलास वाघ, सुधाकर धामंदे, राजू हाडपे, सूरजलाल बोपचे, विजू मेश्राम, संतोष गव्हाळे, अशोक आबुलकर, दीपक वर्मा, मंगेश भांगे, रेखाताई कळसकर, गीता हरिंखेड़े, मीना मेश्राम, रज्जू सोनूने, श्याम फालके, सुहास कोहाड़, लोमेश फलके आदि एनसीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
समाचार 6584446638490229991
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list