नई बस्ती की टीम ने जीता झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_28.html
नागपुर। बजम-ए-जुल्फेखर नई बस्ती ने इंदिरा मातानगर के कांजी हाउस मैदान में (SLUM SOCCER) क्रीडा विकास संस्था आयोजित झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तर मध्य डिवीजन का खिताब जीता।
फाइनल मैच में नई बस्ती टीम ने एनआईटी की ग्राउंड टीम को 1-0 के गोल से हराया। छठे मिनट में इजरान खान ने विजयी गोल किया। पिछले सेमीफाइनल मुकाबले में नई बस्ती ने फारूकनगर को 3-2 से हराया था।
विजेता टीम के लिए फैजान, अनीस और बाबू ने गोल किए। फारूक नगर की ओर से गफूर और फैजान ने गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में एनआईटी ग्राउंड ने बाबा ताज चौक को इसी अंतर से हराया।
एनआईटी ग्राउंड के लिए सामी अंसारी, अमन उपाध्याय और अनुराग प्रजापति ने गोल किए, जबकि बाबा ताज के लिए फैजान अंसारी और अरबाज ने स्कोर किया। अंसार अंसारी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
(स्लम सॉकर) क्रीडा विकास संस्था के प्रणेता प्रो. विजय बारसे ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर स्नेहा ट्यूशन क्लासेस की संचालिका स्नेहा राउत, पुणे के बोर्डे स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संदेश बोर्डे, भोपाल की क्रिस्टी अब्राहम, वैभव रंगारी, निकिता खंगार, जॉन स्कॉट आदि उपस्थित थे.