Loading...

किस्मत एफसी और खदान आर क्लब की जीत की शुरुआत



झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

नागपुर। किस्मत एफ.सी (सैफी नगर) टीम ने इवांस एफ.सी (सदर) टीम को हराकर स्लम सॉकर क्रीडा विकास संस्था द्वारा आयोजित झोपडपट्टी  फुटबॉल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

मध्य विभाग में मैच आज से फवारा, चौक खदान मैदान में शुरू हुए। किस्मत एफसी (सैफी नगर) ने इवांस एफसी (सदर) को 3-1 से हराया। विजेता टीम के लिए तैजहान अंसारी (11 मिनट), कामरान अंसारी (13:15 मिनट) और फैजान अंसारी (15 मिनट) ने गोल किए, जबकि हारने वाली टीम के लिए मोहम्मद शजान (9 मिनट) ने गोल किए.

दूसरे मैच में- खदान आर क्लब (खादान) ने हज हाउस एफ.सी (हज हाउस) को 2-0 गोल से हराया। विजेता टीम को अगले दौर में जगह दिलाने के लिए ऋषि गंगोत्री ने लगातार दोनों गोल (19 मिनट 20 मिनट पर) किए। इसलिए हारने वाली टीम ने एक भी गोल नहीं किया।

तीसरे मैच में - हंसापुरी एफसी (हंसापुरी) ने गंजीपेठ एफ.सी (गणजीपेठ) को 3-1 गोल से हराया। विजेता टीम की ओर से आयुष गौर ने 1 गोल और अतुल पांडे ने 2 गोल कर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। लेकिन पराजित टीम के लिए मुदयार शेख 1 गोल करने में सफल रहे। .

प्रतियोगिता का उद्घाटन ललित श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सौरभ बाथो, हेमंत गौर, अंकित धोबले, अक्षय गुप्ता, कमलेश गौर, ऋषिकेश गंगोत्री उपस्थित थे। उमेश देशमुख और शहरयार अली ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट (सेंट्रल डिवीजन) में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। तीन सप्ताह तक चलने वाला यह टूर्नामेंट शहर के आठ अलग-अलग मैदानों में खेला जा रहा है।
खेल 4559796140407851292
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list