Loading...

शांति विद्या भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न



हिंगना। मां वैष्णवी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शांति विद्या भवन कन्या विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज डिगडोह मे भारत के स्वतंत्रता का अमृत मोहत्सव संस्था अध्यक्ष दिलीप पनकुले की अध्यक्षता में डिगडोह में संपन्न हुआ.  

दीपक कुलकर्णी, शासकीय तकनीकी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ. सुषमा पनकुले, सचिव संग्राम पनकुले, संगठन की उपाध्यक्ष डॉ. नेहा पनकुले, जेम्स पिल्ले, उपसरपंच कैलास गिरी, सोपानराव सिरसाठ, विजय कोटगुले, प्रदीप ठाकरे, विजय मसराम, सनाया पनकुले उपस्थित थे.

ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने अतिथियों को सलामी दी. इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ममता ढोरे ने अहवाल पढा. जेम्स पिल्ले द्वारा छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किए गए. कार्यक्रम में छात्रों के मनोगत, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए. 

तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा प्रेरक भाषण हुए. कार्यक्रम में  गोपाल राउत का शॉल, श्रीफल और सम्मान चिन्ह भेंट कर सत्कार किया गया. साथ ही अतिथियों द्वारा संस्थान की ओर से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार का वितरण किया गया. इसके बाद अध्यक्ष के चिंतन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. प्रकाश राठोड, प्रधानाध्यापिका ममता ढोरे, अनीता फ्रांसिस पिल्ले, कल्पना वादाफले और रूपा पांजा ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
कार्यक्रम का संचालन सुनील शंभरकर ने किया और चैताली खेडकर ने आभार व्यक्त किए.
समाचार 2260361985486937319
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list