Loading...

'भक्ति धारा' से सजा उभरते सितारे



नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित कलाकारों के लिए उपक्रम उभरते सितारे। जिसके अंतर्गत, 'भक्ति धारा' का संगीतमय आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में युवा इवेंट ऑर्गनाइजर स्पंदन रेमंडल का स्वागत संयोजक युवराज चौधरी ने किया। जिसमें उन्होंने 'भक्ति धारा' के अंतर्गत भक्ति के नौ रूपों को विश्लेषित किया। तथा, सर्वोपरि राष्ट्रभक्ति, गुरुभक्ति के साथ माता-पिता की सेवा को भी भक्ति का दर्जा दिया। 

तत्पश्चात, नवोदित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों और नृत्यों से भक्ति धारा को सजा दिया। जिसमें, राशि सोनावने, खुशी कड़व, यातिका खाडे, संपूर्ण रेमंडल, भव्या अरोरा, रिधीशा बागडे ने बहुत ही सुंदर नृत्यों से समा बांध दिया। कु. मृणाल तेलरांधे ने सुंदर कीबोर्ड वादन किया। 

स्पंदन रेमंडल, नंदिनी सुदामल्ला, आनंद डोंगरे, मीनाक्षी केसरवानी, शैल साखरे, संतोष बढेल, विवेक गोखले, शंकर डोंगरे, शरद आटे, अनीता गुप्ता, रिधिशा बागडे और भव्या अरोरा ने शानदार गीत सुनाए। 

इस अवसर पर सीमा लूहा, वैशाली मदारे, घनश्याम नन्हई, संतोष बुधराजा, निष्कर्ष पाहुजा, बाबा खान, प्रशांत शंभरकर, प्रीति अभिजीत बागल, डॉ. शालिनी तेलरांधे, देवस्मिता मानस पटनायक आदि ने नवोदित कलाकारों को बहुत सराहा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी और कृष्णा कपूर ने किया।
कला 3623309678951806240
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list