मंजीत कौर मतानी 'वुमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स' से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/08/blog-post_1.html
नागपुर। सुप्रसिद्ध समाजसेविका अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी को रविवार को नागपुर के पूर्व महापौर और कार्यक्रम के अतिथि दयाशंकर तिवारी के करकमलों द्वारा वुमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स से नवाजा गया।
इस अवसर पर मंजीत मतानी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर कहा कि जिंदगी में कितनी भी रूकावटे आए पर हिम्मत नही हारे,अपना कार्य जारी रखें अपनी संस्कृति को कायम रख अपना घर परिवार देखते हुए भी आप अपने कार्यों को जारी रखे तो आप निश्चित रूप से सफलता पाएंगे और अपने मुकाम तक जरूर पहुचेंगे अपना कार्य जुनून के साथ करे जहां महिलाएं दृड निश्चय कर कार्य करे तो हर कार्य वह कर सकती है,
महिलाओं में इतनी शक्ति है आजादी के 75 वर्षों के अवसर पर मतानी ने कहा की देश की आजादी में भी महिलाओं का अथक योगदान है महिलाएं झांसी की रानी की तरह साहसी और संघर्ष कर सफलता पाने में सक्षम है आज महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है कि महिलाएं पुरुषों से कम नहीं,
उन्होंने बताया कि स्कूल पढ़ाई के दिनों में ही समाजसेवा का कार्य शुरू किया और आज तक निस्वार्थ भाव से वह सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है पैसा तो हर कोई कमा लेता है पर पुण्य कमाना बहुत मुश्किल होता है उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरे कार्य को परख कर आपने मुझे आज जो मुझे प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया है
में ह्रदय से सभी का आभार व्यक्त करती हु विशेषकर राज भाई का जो नागपुर की महिलाओं को उनकी प्रतिभा शो के माध्यम से सभी तक पहुंचने का सराहनीय कार्य कर रहे है उनके इस कार्य हेतु उनका मेरा दिल से उनका अभिनन्दन करती हू।
इस अवसर पर अतिथि बतौर उपस्थित पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने राज भाई द्वारा महिलाओ की उपलब्धियों को समाज के सामने लाकर उन्हें जो प्रोत्साहन दिया जा रहा है उसकी सराहना की, और एडवोकेट मंजीत कौर मतानी के निस्वार्थ सेवा भाव और कहा कि वह समाजसेवा की भावना को लक्ष्य बनाकर समाज हित में जो कार्य कर रही है वह तारीफे काबिल है उन्हे इस अवॉर्ड की बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस पवित्र भावना से किए गए सराहनीय कार्य कर रही है वह जल्दी ही बेहद ऊंचाइयों तक पहुंचेगी,
इस अवसर पर आर जे राज ने सभी का उनके सहयोग और स्नेह हेतु आभार माना, श्रीमती मातिशा पारेख, सिकंदर पाल सिंग,भी प्रमुखता से उपस्थित थे। समारोह में नागपुर की सैकड़ों सेलिब्रेटी महिलाए उपस्तिथ थी जिनमें प्रमुखता से मोनिका मुजुमदार दीक्षित, निकिता केसवानी, पूनम लाला, कोमल काशीकर, राखी कुकरेजा, जयश्री छाबरानी, ज्योति बुधराजा, मैत्री जिचकर, श्वेता चोपड़ा,अरुणा पुरोहित, नीलिमा बावने, मनीषा अग्रवाल, निवेदिता सिंग, अर्चना जवेरी, मेघना नेने, शिनल गाइगोर,
डॉ रिद्धि शर्मा अखारे, सारिका पेंडसे, सिंपल डागा, सरिता कौशिक, नेहा पटेल, निधि राठी, ईशा अग्रवाल, मोनिका भागवागर, सोनाली नकशीने, प्रियंका अवचट, पल्लवी औरंगाबादकर, प्रियंका ठाकुर स्नेहल दाते उपस्थित थे अंत में केक काट कर महिलाओ के सम्मान और आजादी के 75 वर्ष पर खुशी जाहिर की।