Loading...

75 स्वतंत्रता सेनानी के रूप में स्कूल के छात्र छात्राओं ने की प्रस्तुति



अस्पायर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

नागपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के लिए 75 स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अस्पायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विदर्भ साहित्य संघ के समारोह में सम्मिलित हुए। विदर्भ साहित्य संघ ने 12 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह आयोजित किया। 

समारोह में 1947 के स्वतंत्रता आंदोलन में जिन क्रांतिकारियों का योगदान रहा उसकी स्मृतियाँ अस्पायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जाग्रत कि। कक्षा 1 से 10 के छात्रों ने क्रांतिकारियों का प्रारूप मंच पर साझा किया। साथ ही गणेश वंदना का नृत्य और शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। 

उपरोक्त समारोह की यशस्विता के लिए कार्यरत संयोजक रामकुमारी करनाहके तथा अध्यापक वर्ग का स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शेन्द्रे एवं संचालक महोदय ने अभिनंदन किया।
समाचार 5214622122735300200
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list