75 स्वतंत्रता सेनानी के रूप में स्कूल के छात्र छात्राओं ने की प्रस्तुति
https://www.zeromilepress.com/2022/08/75_13.html
नागपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के लिए 75 स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अस्पायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विदर्भ साहित्य संघ के समारोह में सम्मिलित हुए। विदर्भ साहित्य संघ ने 12 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह आयोजित किया।
समारोह में 1947 के स्वतंत्रता आंदोलन में जिन क्रांतिकारियों का योगदान रहा उसकी स्मृतियाँ अस्पायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जाग्रत कि। कक्षा 1 से 10 के छात्रों ने क्रांतिकारियों का प्रारूप मंच पर साझा किया। साथ ही गणेश वंदना का नृत्य और शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की।