41 दिनों तक सुबह शाम झुलेलाल मंदिर लंगर
https://www.zeromilepress.com/2022/08/41.html
नागपुर। गांधीसागर स्थित झुलेलाल मंदिर में सिंधु वेलफेयर सोसायटी की ओर से 41 दिनों तक सुबह शाम कीर्तन, सत्संग, प्रवचनों का सिलसिला चलता रहा.
विशेष रूप से सभी दिन धार्मिक कार्यक्रर्मो उपरांत भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित किया गया. देश के विभिन्न शहरों से मंडलियों, दरवेशों, संतो, प्रवचनकारों ने कीर्तन कर आराध्य देव की महिमा का बखान किया.
समापन दिन पर सर्वप्रथम महंत मोहनदास ठकुर की प्रमुख उपस्थिति में भक्त मंडली कीर्तन कर इष्टदेव का गुणगान किया. महंत ठकुर ने विश्व कल्याण कर सामुहिक अरदास की.
इस अवसर पर प्रमुखता से रमेश जेसवानी, सतीश मीरानी, कोडूमल धनराजानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी, दीपक देवसिंघानी, मनोज मोरयानी, पप्पी आडवानी, सुनील जग्यासी,
पप्पू बजाज, तुलसी हरयानी, कपिल बत्रा, राम रामरख्यानी, हरीश रामरख्यानी, दीपक, सुन्दर तारवानी, सुरेश चावला, कमलेश घनवानी, राम संगतानी, राजू वीधानी, मधु वीधानी, सेवाधारियों की मौजूदगी रही.