Loading...

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब ने मनाया 26वां स्थापना दिन



वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं चित्रकारो को किया सम्मानित

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तीनों श्रेणियों के परिणाम घोषित

नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब, नागपुर द्वारा आयोजित 26वीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में फेस्टिवल एंड नेचर कैटेगरी में सुवाजीत मुखर्जी, ट्रैवल एंड स्ट्रीट कैटेगरी में दिबाकर रॉय और वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कैटेगरी में गणेश मेमने को पुरस्कार दिया गया।

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर क्लब, नागपुर ने शुक्रवार को जवाहरलाल दर्डा आर्ट गैलरी में विश्व फोटोग्राफी दिवस और क्लब की 26वीं वर्षगांठ मनाई। इसी अवसर पर पुरस्कार प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर व्यवसायी कार्तिक शेंडे ने 19 से 21 अगस्त के बीच आयोजित तस्वीरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर जय महाकाली शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष शंकरप्रसाद अग्निहोत्री, पर्यटन मित्र चंद्रपाल चौकसे, क्लब अध्यक्ष प्रदीप निकम, सचिव महेश कालबांडे और प्रतियोगिता के आयोजक डॉ.मातृश्व व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार चंद्रकांत चन्ने, वरिष्ठ चित्रकार पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, वरिष्ठ फोटोग्राफर भाऊ रेंगे, बाबूराव चिंगलवार, जयंतराव हरकरे, किशोर दिवेकर, राजाभाऊ वर्मा, परीक्षक सूर्य सिंह को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में तीनों श्रेणियों के लिए कुल 674 प्रविष्टियां थीं। प्रत्येक श्रेणी में आठ और एक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सहित कुल 25 पुरस्कार प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम का संचालन रमाकांत झाडे ने किया। मान्यवरों का परिचय प्रदीप निकम, सुरेश पराडकर, नाना नाइक और दिनेश चौहान ने कराया। 

पुरस्कारों की घोषणा डॉ. मातृश्व व्यास, राजन गुप्ता और चेतन जोशी ने की।
त्योहार और प्रकृति पुरस्कार श्रेणी में प्रथम सुवाजिक मुखर्जी, द्वितीय राहुल गोडसे व तृतीय मनी पी को मिला।

हाई क्वालिटी मॉनिटर पुरस्कार श्रेणी में विशाल खरे को तथा प्रोत्साहन पुरस्कार अनिल देशपांडे, अभिलाष विश्व, शिबाशीष साहा, सुजीत म्हात्रे को मिला।

यात्रा और पर्यटन श्रेणी में प्रथम दिबाकर रॉय, द्वितीय अंकुर तांबडे व तृतीय पुरस्कार अरुण साहा के साथ-साथ विशेष पुरस्कार अनिल उंबरे, प्रमोशन उदय तेजस्वी उर्स, सोमनाथ पाल, निशांत सोनी, नितिन सालुंके को मिला। 

वन्य जीवन और प्रकृति श्रेणी में प्रथम गणेश मेमने, द्वितीय आरिफ अयूब अली व तृतीय गुंजन देशमुख तथा विशेष पुरस्कार दशावतार बढे, प्रोत्साहन मनोज मुसले, प्रवीण पै, नीलेश गंधाडे, नाजीश अली को मिला। संयोजक चयन पुरस्कार हीरा पंजाबी और संकेत सावंत के प्रदान किया गया।
समाचार 8629124215184613668
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list