Loading...

भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत रहा 'मिस नेशन - 22'



गुजरात की परेवी ब्रह्मभट विजेता, महाराष्ट्र की सिद्धी त्रिवेदी प्रथम और मुस्कान शर्मा सेकंड रनरअप रही

नागपुर। उपराजधानी नागपुर में रविवार को कामठी रोड के ईडन में दीपाली मिश्रा प्रस्तुत और दिनेश मिश्रा के संयोजन में आयोजित 'मिस नेशन - 22' बेहद सफलता के साथ आयोजित हुआ। पूरे देश से प्रतियोगिता में आई प्रतियोगियों ने भारतीय संस्कृति की अमित छाप छोड़ी, प्रत्येक राज्यों से आई प्रतियोगियों ने अपने राज्य की संस्कृति को प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया, नागपुर शहर के इतिहास में ऐसा सफल यादगार ऐतिहासिक कार्यक्रम अभी तक नही हुआ। 

शो के सोशल सहयोगी वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में विश्व सिंधी सेवा संगम ने सम्मिलित होकर गौरव महसूस किया, इसके साथ ही रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ भी प्रमुख सहयोगी था। शो और प्रतियोगिता की आयोजिका दीपाली मिश्रा ने बताया कि गुजरात की कु परेवी ब्रह्मभट रही प्रथम विजेता, महाराष्ट्र की सिद्धी त्रिवेदी प्रथम रनर अप और मुस्कान शर्मा सेकंड रनर अप रही। 

देश के विभिन्न राज्यों से 14 प्रतियोगी जिसमे वंशिका ठाकुर, हर्षाली इखार, कविता, रितिका कन्नोजिया, नेविदिता सिंह राजपूत, सिद्धि त्रिवेदी, प्रगति मेश्राम, असावरी बेले, सुचिता शिवनकर, मुस्कान शर्मा, पूजा छाबरानी, आयुषी ब्रम्हे. परेवी ब्रह्मभट्ट, नेउसी जैन प्रतियोगी 'मिस नेशन - 22' में शामिल हुई। शो के सूत्रधार दिनेश मिश्रा ने बताया सर्वप्रथम शो के गेस्ट ऑफ ऑनर एन कुमार,आनंद गोखले, प्रताप मोटवानी, नीलम बोवडे ,जगदीश मिहानी ने दीप प्रज्वलन कर शो की शुरुआत की। 

तत्पश्चात रोटरी क्लब नॉर्थ की अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिका कपूर और सचिव विनय दारा ने इस भव्य आयोजन हेतु दिनेश और दीपाली मिश्रा को बधाई देकर कहा कि देश के समस्त राज्यों से आए प्रतियोगियों ने देश के संस्कृति की झलक दिखाने वाले देश को मजबूत कर जोड़ने वाला यह शो वाकई बेमिसाल है, इसीलिए सभी इस शो से जुड़कर स्वयंम को गर्वित महसूस करते है, उन्होंने  ईडेन ग्रीन्ज के संचालक एन कुमार का आभार माना। 

शो के जूरी सदस्यों में सभी गणमान्य सर्वश्री अजय कपूर, वैभव जयपुरिया, श्रीमती अर्चना कुमार, सतीश गोयल, डॉ विंकी रूघवानी, सरिता कौशिक, श्रेया वर्मा, मिस तेजस्वानी का बुके और गिफ्ट देकर सत्कार शो की आयोजित दीपाली मिश्रा ने किया। 

सभी ने अपना परिचय देकर सम्मानित करने और जूरी सदस्य बनाने हेतु आभार माना, तत्पश्चात सभी प्रतियोगियों ने  प्रथम कॉस्ट्यूम राउंड में अपने राज्यों की संस्कृति परिधान पहन कर उपस्थित हजारों गणमान्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया, भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत यह राउंड यादगार बन गया। इस तरह अनेक अलग अलग बेहतरीन राउंड होने के बाद जूरी सदस्यों द्वारा प्रतियोगियों से पूछे गए प्रश्नों के जवाबों के बाद तीन विजेताओं प्रतियोगियों का चयन किया गया। 

इसके पूर्व 'मिस नेशन - 22' में आयी अनेक प्रतियोगियों को अलग अलग केटेगरी से सम्मानित कर उनका सत्कार साक्षी थारवानी, सपना कुंगवानी, सौम्या दुल्हानी, जिया नंदा, सपना मोटवानी, सरगम शर्मा और बॉलीवुड की सेलेब्रिटी कमल फुलवाधवा ने किया। 

सभी प्रतियोगियों के टेलेंट राउंड सभी स्केल और उनके द्वारा परफॉर्मेंस के जूरी सदस्य थे, श्रद्धा चंद्राराना, उषा झवर, पायल भंभानी, जिया नंदा और डॉ नितिन अवस्थी थे। सरला पांडे ने सभी प्रतियोगियों को कॉन्फिडेंस और मोटिवेट किया, शो के निर्देशक थे देश के प्रख्यात सैयद खियाज हुसैन थे।

दिशान मिश्रा और ऑडी सहयोगियों ने मधुर गीत गाकर सभी को प्रफुल्लित कर बेहद प्रभावित किया। शो को लगातार 28 वर्षों से बेहद सफलता से निरंतर  आयोजित करने वाली दंपति दीपाली मिश्रा और दिनेश मिश्रा ने जब रैंप पर वॉक किया तो सभी ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां से उनका अभिनंदन किया। 

सम्पूर्ण सभागृह में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, उसके बाद शिल्पा तलरेजा और श्रृष्टि टहिलयानी द्वारा विशेष सहयोग  देने के लिए रैंप पर बुलवाकर अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता में जयपुरिया हेल्थ केयर प्रोडेक्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

एसोसिएटेड पार्टनर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी ईडेन ग्रींज और प्राइज स्पॉन्सर किए गए वेदप्रकाश जैसवाल (वेडोम्स,) द्वारा, सोशल पार्टनर थे रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ और समस्त विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रख्यात संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र, ऑडियो विजुअल पार्टनर शार्प ऑडियो, फिटनेस पार्टनर जिया नंदा थी, भावना लोहिया ने इंडो वेस्टर्न आउटफिट डिजाइन की, लाइटिंग स्वप्निल सुले, बैक स्टेज राहुल अग्रवाल, दुर्गेश जेसवानी एल ई डी  रजा एल ई डी द्वारा ग्राफिक निक महल,साउंड दिलीप जेसवानी द्वारा किया गया। 

गिफ्ट हैकर स्वाद चाय हिंगणघाट और बैधनाथ द्वारा प्रायोजित किए गए। गुजरात की कु परेवी ब्रह्मभट रही विजेता, महाराष्ट्र की सिद्धी त्रिवेदी प्रथम और मुस्कान शर्मा रही सेकंड रनर अप को साश, क्राउन और बुके गिफ्ट हैंपर जूरी के सभी गणमान्यों सदस्यों  ने पहनाकर सम्मानित किया। 

तीनों विजेताओं ने रैंप पर वॉक कर सभी का अभिनंदन करते हुए हाथ हिला कर मोहित कर दिया। वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, नीलम आहूजा, पूजा मोरयानी, हितेश जेसवानी, हितीषा मुलतानी, डॉ मेहुल अडवानी, प्रिया अडवाणी,किरण समर्थ और नीति जेसवानी भी शामिल हुए।

प्रताप मोटवानी ने बताया कि नागपुर के इतिहास में ऐसा अंतराष्ट्रीय स्तर का भव्य यादगार ऐतिहासिक आयोजन दिनेश और दीपाली मिश्रा के कुशल संयोजन में बेहद सफलता से आयोजित हुआ, ऐसे आयोजन अभी तक बॉलीवुड की नगरी मुंबई में होते थे, मिश्रा दंपति ने नागपुर में ऐसा आयोजन कर उपराजधानी नागपुर की शान बढ़ा कर गौरवविंत किया है।

समारोह में रोटरी नॉर्थ और वी एस एस एस के पदाधिकारियों सहित शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए।
समाचार 3851670846160969671
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list