प्रताप मोटवानी 'सप्तरंग सिंधु भूषण अवार्ड' से नांदेड़ में होंगे सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_934.html
नागपुर: उपराजधानी नागपुर के प्रख्यात समाजसेवी लगातार 30 वर्ष से व्यापार सामाजिक धार्मिक, रेलवे और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े और विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी को नांदेड़ में भारत सरकार कल्चरल विभाग द्वारा सिंधी समाज में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए 16 अगस्त को सप्तरंग सिंधु भूषण अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी डॉक्टर सानवी भरत जेठवानी ने दी
नांदेड़ में केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल लेवल डांस और म्यूजिक फेस्टिवल और कॉम्पिटिशन सप्तरंग कलचरल फेस्टिवल 2022 का आयोजन 14 से 16 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश विदेश के हजारों प्रतियोगी शामिल होंगे केंद्र सरकार और महाराष्ट्र कल्चरल डिपार्टमेंट के साथ कोलाब्रेशन से यह तीन दिवसीय आयोजन भव्यता से होने जा रहा है,
मोटवानी को 30 वर्षों में अनेकों अवार्डों से सम्मानित किया गया है 31 जुलाई को रात 7 बजे फेस बुक और यू ट्यूब में उनके पूरे जीवन से परिचय करवाने वाला लाइव शो सिंधियत की बात प्रताप के साथ टेलीकास्ट होने वाला है इस वर्ष पूरे विश्व सिंधी समाज का एकमात्र संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा एमबीवल्ली में आयोजित इंटरनेशन कन्वेंशन में 72 देशों और देश के 24 राज्यों में से प्रताप मोटवानी के सबसे बेस्ट अध्यक्ष और बेस्ट स्टेट प्रेसिडेंट महाराष्ट्र की 600 सराहनीय एक्टिविटीज के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया ।मोटवानी गत 30 वर्षो से सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे है.