झूलेलाल महोत्सव में श्रद्धालुओं का तांता
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_878.html
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल का चालीस दिन का झूलेलाल महोत्सव बड़ी धूमधाम से गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वावधान मे महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य मे मनाया जा रहा है। इस महोत्सव मे नगर के अलावा बाहर प्रांतों से साधु महात्मा। भजन मण्डली आकर झूलेलाल जी जीवनी पर सत्संग कर भक्तो के मन मे भक्ति का संचार कर रही हैं।
आज से उल्हासनगर के मधुसूदन बापू के शिष्य भाई दामोदरदास के प्रवचनों, कीर्तन की शुरूआत हुई। शनिवार व रविवार को सुबह 7 से 8.30 और रात 8 बजे से 9.30 बजे तक सत्संग होगा! तत्पश्चात ठकुर मोहनदास दवारा आरती अरदास कर प्रभु से पल्लव पहनकर मिनते मांगेगे। संस्था द्वारा लंगर साहिब का आयोजन अध्यक्ष रमेश जेसवानी, कोडूमल धनराजानी, दिपक देवसिंघानी, मेघराज मैंनानी, मनोज मोरियानी, मनोहर खुशलानी, हरिराम नागपाल, सतीश मिरानी, सुनील जगियासी,
राजु भाई माखीजा, संजय धनराजानी, नंदलाल हरद्वानी, शंकर हरद्वानी, राम खुशलानी, सोनू मंगानी, प्रदीप जेसवानी. रवि हरद्वानी. नानक आहूजा, कमलेश धनवानी, योगेश उत्तमचंदानी आदि प्रयास कर रहे है। जिसमे रोज सैकड़ो भक्त लंगर एवं सत्संग का आनंद ले रहे है।