जायसवाल महिला समिति का रंगारंग रहा सावन मेला
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_876.html
नागपुर। जायसवाल महिला समिति नागपुर द्वारा जवाहर वस्तिगृह वेस्ट हाईकोर्ट रोड में मंगलवार को सावन मेले का रंगारंग आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विमला आर. के हाथों दीप प्रज्वलन एवं गणेश पूजन समाजसेवी एड. मनजीत कौर मतानी के द्वारा किया गया।
जिल्हाधिकारी विमला आर और समाजसेवी एड. मनजीत कौर मतानी महिला समिति की ओर से स्वागत किया गया। उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि समाजसेवी एड. मनजीत कौर मतानी ने कहा कि जायसवाल समाज ने देश को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।
व्यापारिक, औद्योगिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि सभी क्षेत्रों में जायसवाल समाज का काफी योगदान है, आज भी महिलाएं किसी भी कार्य में पीछे नहीं है। मंजीत कौर मतानी ने सावन मेले की बेहद सराहना कर कहा आज की जिंदगी में लोगों को एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए इस तरह के आयोजन करना चाहिए
इस तरह के आयोजनों से समाज एक तरफ जहां एकजुट होता है वहीं दूसरी और समाज की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, जायसवाल समाज क्षत्रिय समाज है, जिन्होंने बड़े बड़े महाराजा तैयार किए उपस्थित सभी सुंदर महिलाओं ने केवल घर नही संभाला है बल्कि राजाओं को उत्पति की है यही है।
जायसवाल समाज का इतिहास, समाज का देश के विकास में योगदान भी सराहनीय है जिलाधिकारी विमला आर. ने कहा कि जायसवाल समाज द्वारा सावन मेले के आयोजन की यह काफी अच्छी पहल है। इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
आज की युवा पीढ़ी को भी अपने समाज की संस्कृति, त्योहारों, उत्सव की जानकारी मिलती है। महिलाओं ने अपने पैरों पर खड़े रहना चाहिए, जायसवाल समाज की महिलाओं ने आज यह दिखा दिया है कि समाज की महिलाएं सामाजिक, सांस्कृतिक आदि कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं। पारंपरिक वेशभूषा में आयीं महिलाएं विगत दो वर्षों तक कोरोना के कारण सभी आयोजनों पर पाबंदी थी, परंतु अब कोरोना काल में लगाई गई सभी पाबंदियां हटा लिए जाने से इस तरह के आयोजन को लेकर जायसवाल समाज में काफी उत्साह देखा गया।
सावन मेले में शामिल होने के लिए महिलाएं विविध पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई। कोई राधा-कृष्णा, कोई देवी तो कोई अन्य पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. सावन क्वीन के नाम से भी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसी के साथ सावन मेले में हुई विविध स्पर्धाओं के आकर्षक पुरस्कार बांटे गये. सावन मेले को लेकर महिलाओं, युवतियों सहित समाज बंधुओं में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर बच्चों के लिए गेम्स सावन मेला में बच्चों के लिए फन जोन गेम्स का आयोजन किया गया था, इसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया।
इसी के साथ ज्वेलरी, कॉस्मेटिक एवं जनरल 20 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. फुड कोर्ट का भी सभी ने आनंद लिया. रोहित मिश्रा ग्रुप द्वारा सावन गीत का कार्यक्रम, महिलाओं का रास गरबा भी हुआ. मेले में समाज माहिला पांरपारिक वेषभुषा मे शामिल हुयी श्रीमती प्रती अमित जैस्वाल ने कृष्ण बनकर सभी का मन मोह लिया। राधा - सारीका स्नेहल बनकर कृष्ण का साथ निभाया श्रीमती महादेव की वेशभुषा मे श्रीमती कोमल नटवर बनकर सावन मेले साक्षात महादेव जी दर्शन कराये उनका साथ श्रीमती रचिता पार्वती बनकर दर्शन कराये।
मेला सफल बनाने महिला समिती की प्रथम अध्यक्षा श्रीमती हेमलताजी, श्रीमती गीता राजेश, श्रीमती अनिता प्रविण , श्रीमती दिपशिखा जतिन, श्रीमती जया मनोज, श्रीमती पायल आकाश, श्रीमती पुनम, श्रीमती नेहा आनंद, श्रीमती अनिता राजीव, सम्मेलन में काफी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।
इस तरह के आयोजनों से समाज एक ओर जहां एकजुट होता है, वहीं दूसरी ओर समाज की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है।
अमरनाथ दर्शन सावन मेला में अमरनाथ दर्शन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सावन माह में अमरनाथ के दर्शन होने से काफी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर दर्शन किये। इसी के साथ राधा-कृष्ण दर्शन, छप्पन भोग, सावन झूला का भी आयोजन किया गया था। महिलाओं ने इसका आनंद लिया। आयोजन में समिति अध्यक्ष संगीता जायसवाल, समाज के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, युवा समिति अध्यक्ष समीर जायसवाल का विशेष सहयोग रहा।