कलामंच का प्लास्टिक से मुक्ति अभियान
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_85.html
मनपा आयुक्त ने किया शुभारंभ
नागपुर। प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग से पर्यावरण पर बढ़ते खतरे के मद्देनज़र प्लास्टिक मुक्ति अभियान में सेवाभावी संस्था कलामंच द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है. प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत जनजागरण के कार्यक्रमों की योजना है.अभियान में पुलकमंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड से विशेष सहयोग मिल रहा है.
पुलकमंच के सहयोग से कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया जा रहा है. महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी ने कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा को सांकेतिक रूप से कपड़े की थैलियों का बंडल प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे, समाजसेवी मनीष मेहता, भूपेंद्र शाह, शरद मचाले, कलामंच के संरक्षक अनिल मालोकर आदि की प्रमुख उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन मनोज बंड ने किया. अभियान में सक्करदरा व्यापारी संघ, सेवा सर्वदा संस्था, आसमान फाउंडेशन आदि का भी सहभाग रहेगा.