अखिल भारतीय सिंधी समाज का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_72.html
नागपुर। भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज सुबह "झूलेलाल पार्क" में भव्य रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए नीम, पीपल, आम, जामुन आदि के पौधे लगाए गए ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की प्रथम वर्षगांठ पर अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी ने वर्ष भर सर्वसम्मति से समाजपयोगी सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने पर बल दिया. सभी वर्किंग कमेटी ने पुष्प गुच्छ देकर अध्यक्ष का सत्कार किया .
अध्यक्ष कोडवानी ने प्रस्तावना रखते हुए सभी पदाधिकारियों व वर्किंग कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवानी व राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी ने अपने अपने अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता अशोक आहुजा ने व आभार प्रदर्शन महासचिव रवि चदंवानी ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अध्यक्ष गोवर्धन दास कोडवानी, राष्ट्रीय सलाहकार सुंदरलाल तारवाणी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया,
सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, महासचिव रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, कोषाध्यक्ष श्रीचंद मोहनानी , उपाध्यक्ष हरीश मूलचंदानी, राजा केवलरामानी, मुरली उदासी, देवानंद मोटवानी, राजेश केवलरामानी आदि नागरिक उपस्थित थे.